शॉर्ट सर्किट से लगी आग से संपत्ति का नुकसान
प्रखंड क्षेत्र के रघौली पंचायत स्थित वार्ड चार में आग लग जाने से एक लाख से अधिक की संपत्ति जल कर राख हो गयी. अगलगी की घटना इंदू देवी के घर में शॉर्ट सर्किट के कारण हुई.
बिस्फी . प्रखंड क्षेत्र के रघौली पंचायत स्थित वार्ड चार में आग लग जाने से एक लाख से अधिक की संपत्ति जल कर राख हो गयी. अगलगी की घटना इंदू देवी के घर में शॉर्ट सर्किट के कारण हुई. आग लगने से घर में रखे खाद्यान्न, कपड़ा, फर्नीचर सहित कई महत्वपूर्ण कागजात के साथ एक लाख से अधिक की संपत्ति जल गयी. फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पायी. बताया जाता है कि दो दिन बाद ही पीड़ित के घर में श्राद्ध था. इसके कारण बाहर से भी सगे संबंधी आए हुए थे. श्राद्ध कर्म के लिए सामान भी खरीदे गए थे. घटना की सूचना मिलते ही सीओ निलेश कुमार, सीआई विजय यादव ने तत्काल घटना की जानकारी लेते हुए राहत कार्य चलाने के आदेश दिए एवं नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तलब किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है