आग लेगने से करीब चार लाख की संपत्ति जल कर राख
थाना क्षेत्र की बीरपुर पंचायत के मेहतरपट्टी में आग लगने से चार लाख की संपत्ति नष्ट हो गयी.
बासोपट्टी. थाना क्षेत्र की बीरपुर पंचायत के मेहतरपट्टी में आग लगने से चार लाख की संपत्ति नष्ट हो गयी. इस बाबत हरिनारायण राय ने लिखित आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है. आवेदन में बताया गया है कि करीब दो बजे दिन में राम उदगार राय के आवासीय घर में अचानक आग लग गई. जिसमें करीब चार लाख की संपति जल कर राख हो गई. आवासीय घर में रखा सामान चावल, दाल, गेहूं, एक बाइक सहित कई कीमती सामान जल कर राख हो गया. इस घटना में कई मवेशी भी बुरी तरह झुलस गए. स्थानीय लोगों के काफी प्रयास से आग पर काबू पाया गया. पीड़ित के पास अभी रहने के लिए आवास नहीं है. अगलगी घटना में घर क्षतिग्रस्त हो जाने से आसमान के नीचे रहने पर विवश हैं. घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने मुआवजे की मांग की है. इसी तरह बासोपट्टी थाना क्षेत्र के पतौना में अगलगी घटना हुई. घटना की सूचना मिलते ही बासोपट्टी पुलिस मौके पर पहुंची. पुआल की टाल में भीषण आग लगने से स्थानीय लोग परेशान हो गए. पुआल के बगल में ही कई परिवारों का आवासीय घर भी है जिससे लोग भयभीत थे. बासोपट्टी थाना के एसआई मुन्ना कुमार, मधु कुमार सिंह, सुशील कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल के सहयोग से अग्निशामक वाहन मंगवाया गया. जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बताते चलें कि बासोपट्टी थाना एवं प्रखंड मुख्यालय पर एक भी अग्निशामक वाहन नहीं रहने से आग बुझाने में काफी इंतजार करना पड़ता है. स्थानीय समाजसेवियों ने बासोपट्टी प्रखंड के लिए एक अग्निशामक वाहन की मांग की है.