खापुर में आग लगने से 50 लाख की संपत्ति जलकर राख

देखते ही देखते दर्जनों घरों को अपने लपेटे में ले लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 6:35 PM

आलमनगर, मधेपुरा. प्रखंड क्षेत्र के खापुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नौ में चूल्हे की राख से लगी आग में लगभग 50 लाख की संपत्ति आग जलकर राख हो गया. वही आग बुझाने में दमकल कर्मी एवं स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. खापुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नौ में शनिवार की शाम करीब सात बजे घर के पास रखा चूल्हे की राख से अचानक उठी आग से रामविलास दास के घर में आग लग गई और देखते ही देखते दर्जनों घरों को अपने लपेटे में ले लिया. कई परिवार तो जब तक आग को समझ पाते तब तक उनके घर तक आग पहुंच चुकी थी. जबकि करीब चार दर्जन घरों के लोगों ने अपने सामान को घर से बाहर निकल कर सड़क पर में अपना डेरा जमा लिया. वही गांव सहित आसपास के एक सौ से अधिक लोगों ने चापाकल एवं मोटर पंप के सहारे आग बुझाने में तत्पर रहा. इस भीषण अगलगी में करीब एक घंटा बाद आलमनगर से पहला दमकल एवं दमकल कर्मी पहुंचा. जबकि बारी-बारी से उदाकिशुनगंज व अन्य जगह से भी एक बड़ा एवं एक छोटा दमकल पहुंच कर करीब तीन घंटे बाद आग पर पूर्णरूपेण काबू पाया गया. इस अगलगी में दर्जनों युवक के योगदान से गांव के दर्जनों घरों को बचाया जा सका. इस आग में 15 परिवारों के घर सहित घर में रखा विभिन्न प्रकार के दर्जनों सामान पलंग, कुर्सी, बिछावन, जेवरात,टीभी ,साइकिल, अनाज, आदि समान आग की भेंट चढ़ गई. उधर घटना की सूचना पर अंचलाधिकारी दिव्या कुमारी ने अंचल कर्मचारी अमरनाथ रजक, श्री राम बैठा व थानाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ शर्मा को घटनास्थल पर अविलंब भेज कर घटना का जायजा लिया. वही मुखिया राहुल मंडल पूर्व राजद प्रत्याशी इंजीनियर नवीन निषाद, ग्रामीण रिंकू सिंह, पूर्व सरपंच सुधीर सिंह सहित दर्जनों नेता एवं जनप्रतिनिधि पहुंचकर पीड़ित परिवारों को सांत्वना दिया. अंचलाधिकारी दिव्या कुमारी ने बताया कि अगलगी में 15 परिवारों को चिन्हित किया गया है. जिसे आपदा मद से सहायता राशि दी जाएगी. तत्काल पालीथीन सभी पीड़ित परिवार को दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version