14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोगी कल्याण समिति की बैठक में सदस्यों ने सी सेक्शन को उपकरण खरीद का रखा प्रस्ताव

अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम मनीषा की अध्यक्षता में अनुमंडलीय अस्पताल के रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई.

बेनीपट्टी. अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम मनीषा की अध्यक्षता में अनुमंडलीय अस्पताल के रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई. इस दौरान एसडीएम ने संबंधित समिति का गठन के पश्चात डोकोमेंट्री उपलब्ध कराने की बात कही. ताकि रोगी कल्याण समिति का निबंधन कराया जा सकें. जिस पर सभी उपस्थित सदस्यों ने सहमति जताई. शीघ्र ही सभी आवश्यक कागजात उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश के आलोक में भाव्या पोर्टल के सफल संचालन के लिए इंटरनेट लगवाने का प्रस्ताव रखा गया. जिसे सभी सदस्यों से सर्वसम्मति से पारित किया. मरीजों के लिये पेयजल एवं आरओ की व्यवस्था करने, अनुमंडलीय अस्पताल में सी सेक्शन हेतु उपकरणों एवं अतिआवश्यक दवा की खरीदारी करने का प्रस्ताव उपस्थित सदस्यों द्वारा रखा गया. जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से सभी प्रस्तावों का बारी-बारी से अनुमोदन कर प्रस्ताव पारित किये. तत्पश्चात समिति की अध्यक्ष सह एसडीएम ने बैठक की कार्यवाही समाप्त की. मौके पर डीसीएलआर राजू कुमार, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. सुशील कुमार, डॉ. अमित कुमार साह, सीडीपीओ अंजना, जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधन प्रणवतोष मिश्रा, डॉ. नुजहत परवीन, राम वरण राम व प्रभारी बीइओ मो. इसरार अहमद सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें