लखनौर . प्रखंड कार्यालय के समक्ष भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के जन विरोधी नीति के खिलाफ बुधवार को धरना दिया. अध्यक्षता उपेंद्र सिंह ने की. अवसर पर कहा कि दिन-प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है. अंकुश लगाने में सरकार विफल रही है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. सरकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है. भाकपा अंचल मंत्री रामनारायण यादव ने कहा कि अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, मनमानी और बिचौलियों को रखकर अवैध राशि वसूलने का गंभीर आरोप लगाया. दाखिल खारिज और एलपीसी के नाम पर मोटी रकम लोगों से वसूला जाता है. बाल विकास परियोजना कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है. कहा कि सभी भूमिहीन गरीबों को पांच डिसमिल जमीन उपलब्ध कराया जाए. प्रखंड क्षेत्र के शत प्रतिशत गरीबों को राशन कार्ड के साथ आयुष्मान कार्ड की सुविधा मिलनी चाहिए. अंचल मंत्री ने बीपीआरओ रूपेश राय के पदस्थापन के बाद से अबतक उनके द्वारा स्वीकृत सभी योजनाओं की जांच करने की मांग की. पंचायत समिति मद में वर्ष 2021-22 से 23 24 तक में टाइड और अनटाइड मद में आवंटित राशि के व्यय की गहन जांच करने की मांग की. वक्ताओं ने वृद्धावस्था पेंशन की राशि को बढ़ाकर पांच हजार रुपये तक करने की मांग की. भाकपा कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में केंद्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की जोरदार मांग की. अवसर पर खेत मजदूर यूनियन के जिला सचिव रामचंद्र पासवान, जीवछ सिंह, तिलिया देवी, मदन कुमार मिश्र, राम लखन यादव, छेदी पासवान, मो. साबिर सहित दर्जनों नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है