भाकपा-माले ने प्रतिवाद मार्च निकाल मुकदमा वापस लेने की मांग

भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने अरुंधति राय और डाॅ शेख शौकत हुसैन पर मुकदमा चलाने के विरोध में गुरुवार को भाकपा-माले नेता श्याम पंडित, मदन चंद्र झा एवं कामेश्वर राम के संयुक्त नेतृव में प्रतिवाद मार्च निकाला.

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 10:47 PM

बेनीपट्टी. अनुमंडल मुख्यालय के अंबेडकर चौक से भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने अरुंधति राय और डाॅ शेख शौकत हुसैन पर मुकदमा चलाने के विरोध में गुरुवार को भाकपा-माले नेता श्याम पंडित, मदन चंद्र झा एवं कामेश्वर राम के संयुक्त नेतृव में प्रतिवाद मार्च निकाला. प्रतिवाद मार्च में शामिल भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अंबेडकर चौक से इंदिरा चौक और फिर इंदिरा चौक से अंबेडकर चौक तक मार्च किया. जहां प्रतिवाद सभा में बदल गई. समिति सदस्य श्याम पंडित एवं मदनचंद्र झा ने कहा कि केंद्र में नई सरकार बनते ही नागरिक अधिकार व मानवाधिकार के प्रखर व विद्धान सामाजिक कार्यकर्ता अरुंधति राय एवं डा. शेख शौकत हुसैन पर दिल्ली के उपराज्यपाल ने कठोर काला कानून यूएपीए के तहत मुकदमा चलाने की अनुमति दी है. अरुंधति राय एवं डा. शेख शौकत हुसैन पर से यूएपीए कानून के तहत मुकदमा चलाने का आदेश वापस लेने की मांग की. साथ ही एक जुलाई से लागू होने वाले नये पुलिसिया दमनकारी कानून वापस लेने की भी मांग की. वक्ताओं ने कहा कि नीट परीक्षा एवं यूजीसी -नेट परीक्षा में धांधली से लाखों छात्रों का भविष्य संकट में पड़ गया है. मधुबनी जिला समेत पूरे बिहार में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ गया है. चोरी, लूट और हत्या की घटना आम होती जा रही है. कार्यक्रम में राम अशीष राम, राम विनय पासवान, श्रवण राम, लखींद्र सदाय, जुड़ी चौपाल, भोगी खतवे व विशो पासवान सहित अन्य भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version