9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News. नागरिक संघर्ष मोर्चा ने गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को ले दिया धरना

दिल्ली के आनंद बिहार से सहरसा तक चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस सहित अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर बुधवार को घोघरडीहा स्टेशन पर नागरिक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले धरना दिया गया.

Madhubani News. घोघरडीहा. दिल्ली के आनंद बिहार से सहरसा तक चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस सहित अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर बुधवार को घोघरडीहा स्टेशन पर नागरिक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले धरना दिया गया. घोघरडीहा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद एवं मोर्चा के अध्यक्ष अनिल कुमार मंडल के नेतृत्व एवं फुलपरास नगर पंचायत के मुख्य पार्षद धर्मेन्द्र कुमार साह के संचालन में स्थानीय लोगों ने धरना दिया. धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में बात रखी. धरनार्थी को संबोधित करते हुए रहिका सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि घोघरडीहा स्टेशन एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर सभी अहर्ता को पूरा करता है. बावजूद इसके घोघरडीहा में एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं देकर इस क्षेत्र के लाखों लोगों के साथ अन्याय किया गया है. कहा कि यदि ठहराव नहीं दिया गया तो अनवरत जनांदोलन किया जाएगा. जदयू नेता चुल्हाई कामत ने कहा कि फुलपरास अनुमंडल का सबसे निकटतम स्टेशन एवं जिले के प्रसिद्ध व्यवसायिक मंडी के साथ-साथ घोघरडीहा से दर्जनों गांवों के लोगो का स्टेशन है. जनहित में रेल प्रशासन को ट्रेन का ठहराव देना चाहिए. मोर्चा के संयोजक व पूर्व वार्ड आयुक्त बेचन मंडल ने कहा कि घोघरडीहा में दो दो उच्च विद्यालय, कालेज, आईटीआई, टीचर्स ट्रेनिंग कालेज के साथ कोसी भुतही के लोगों का एक मात्र स्टेशन है. धरना में राजद जिलाध्यक्ष वीर बहादुर राय, जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार मंडल, प्रमुख प्रतिनिधि रामचन्द्र यादव, वार्ड पार्षद घोघरडीहा लक्ष्मण झा, रामसेवक राम, फुलकुमारी देवी, हीरा राम, राकेश कुमार पासवान एवं वार्ड पार्षद फुलपरास गगनदेव कामत, सुशील मंडल, जितेंद्र यादव, सुरेन्द्र ठाकुर, बबन कुमार, हरेराम साह, कामेश्वर साह, डोमी पंडित, विक्की कुमार के अलावे पंसस महेंद्र कुमार मंडल, पूर्व मुखिया रामरतन मंडल, शंभु कुमार, लक्ष्मण कामत ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें