अर्द्धसैनिक बलों के ठहराव स्थल पर की जा रही पेयजल व शौचालय की व्यवस्था

जिला प्रशासन के निर्देश पर पीएचईडी विभाग द्वारा मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के चार विधानसभा क्षेत्र में अर्द्धसैनिक बलों के ठहराव स्थल पर चलंत शौचालय व पेयजल की व्यवस्था की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 10:18 PM

मधुबनी. मधुबनी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है. जिला प्रशासन के निर्देश पर पीएचईडी विभाग द्वारा मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के चार विधानसभा क्षेत्र में अर्द्धसैनिक बलों के ठहराव स्थल पर चलंत शौचालय व पेयजल की व्यवस्था की जा रही है. विभाग के कार्यपालक अभियंता विकास कुमार सिंह ने कहा कि मधुबनी लोकसभा का चुनाव आगामी 20 मई को होना है. चुनाव को लेकर बाहर से आए अर्द्धसैनिक बलों को ठहराने के लिए प्रत्येक विधानसभा में विभाग द्वारा 8 स्थानों पर पेयजल व शौचालय की व्यवस्था की जा रही है. विभाग के सहायक अभियंता गौरव कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि जिला प्रशासन ने अर्द्धसैनिक बल के ठहराव के लिए चयनित स्थलों की सूची दी है. सूची के अनुसार चारों विधानसभा क्षेत्र में 8 जगहों पर अर्द्धसैनिक बल को ठहराने की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा है कि सभी चयनित स्थलों पर नल जल योजना का नल व सात चलंत शौचालय बनाया गया है. उन्होंने कहा कि सभी जगह पर चापाकल लगाकर एक हजार लीटर की पानी की टैंक की व्यवस्था की गयी है. ताकि अर्द्धसैनिक बल को शौचालय व पेयजल की समस्या का सामना न करना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version