25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News. पैक्स चुनाव को ले मतदाता सूची का प्रकाशन आज

पैक्स चुनाव को लेकर सहकारिता विभाग में चहल-पहल बढ़ गयी है. मतदाता सूची के प्रकाशन को लेकर मंगलवार को विभाग के सभी कर्मी जुटे रहे. सहकारिता विभाग ने प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी को सूची उपलब्ध करा दी है.

Madhubani News. मधुबनी. पैक्स चुनाव को लेकर सहकारिता विभाग में चहल-पहल बढ़ गयी है. मतदाता सूची के प्रकाशन को लेकर मंगलवार को विभाग के सभी कर्मी जुटे रहे. सहकारिता विभाग ने प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी को सूची उपलब्ध करा दी है. जिला सहकारिता पदाधिकारी सह अपर निर्वाचन पदाधिकारी सुदर्शन कुमार ने कहा कि सोमवार को सभी प्रखंड के मतदाता सूची का संशोधन कर भेज दिया गया है. 9 अक्टूबर को प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदाता सूची विहित स्थानों पर प्रकाशित किया जाएगा. मतदाता सूची के संबंध में दावा व आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर रखा गया है. इस अवधि में मतदाता व प्रत्याशी अपने क्षेत्र में बनने वाले नये व पुराने मतदाता के संबंध में आपत्ति दर्ज कराकर उसमें सुधार करा सकते हैं. 22 अक्टूबर तक जो आपत्ति दर्ज होगा उसका निष्पादन हर हाल में 24 अक्टूबर तक कर दिया जाएगा. फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन 25 अक्टूबर को कर दिया जाएगा. जिला सहकारिता पदाधिकारी सुदर्शन कुमार ने कहा कि दिसंबर महीने के अंतिम सप्ताह में जिले में 262 पंचायत पैक्स का चुनाव होगा. निष्पक्ष चुनाव को लेकर विभाग द्वारा अभी से तैयारी शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें