Madhubani News. बेहतर काम व साफ-सफाई करने वाले पूजा समिति होंगे पुरस्कृत
नगर निगम क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले दुर्गा पूजा समिति को सम्मानित किया जायेगा. इसके लिए गठित समिति निर्णय करेगी. चयन समिति गठन की दायित्व मेयर को सौंपा गया है.
Madhubani News. मधुबनी. नगर निगम क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले दुर्गा पूजा समिति को सम्मानित किया जायेगा. इसके लिए गठित समिति निर्णय करेगी. चयन समिति गठन की दायित्व मेयर को सौंपा गया है. समिति को नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र निगम की ओर से दिया जायेगा. इसके लिए नगर विकास व आवास विभाग ने निर्देश जारी किया है. जिसके आलोक में नगर निगम में मेयर अरुण राय की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक हुई. जिसमें नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने पूरी प्रक्रियाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विभाग ने कई मानक तय किये हैं. जिसके आधार पर पूजा समितियों की रैंकिंग की जायेगी. उसी रैंक के तहत उन्हें पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. पहला स्थान हासिल करने वालों को 10 हजार, दूसरे स्थान पाने वालों को पांच हजार व तीसरे स्थान पर आने वाली समिति को तीन हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान ने पूजा समितियों से फीडबैक लेकर तत्काल काम करने का निर्देश दिया. मौके पर सिटी मैनेजर राजमणि कुमार, पूजा समिति की ओर से अवधेश अग्रवाल, रंजन कुमार, बिरजू कुमार पासवान, दिलीप कुमार सिंह, प्रणव कुमार, विजय कुमार झा, नवीन कुमार झा, अजीत कुमार ठाकुर, अमरेंद्र मंडल, शैलेंद्र कुमार झा, गोपाल कुमार सिंह, सुरेंद्र मंडल, सुनील पूर्वे, धर्मवीर प्रसाद, बद्री राय, अजय प्रसाद, विशाल यादव भी अनुपस्थित थे. रैंकिंग के लिए मानक हुआ तय पूजा समितियों की रैंकिंग के लिए 10 मानक बिंदु तय किये गये हैं. गठित समिति इन मानकों के आधार पर रैंक का निर्धारण करेगी. नगर आयुक्त ने कहा है कि इसके लिए पंडालों की संपूर्ण स्वच्छता एवं साफ-सफाई, अपशिष्ट का उचित प्रबंधन, महिला एवं पुरूष शौचालय की उपलब्धता, डस्टबिन की उपलब्धता, दर्शनार्थी महिला एवं पुरूष के लिए अलग-अलग लाईन की व्यवस्था का आकलन किया जायेगा. साथ ही सुरक्षा और लाईट की पर्याप्त व्यवस्था, स्वच्छ स्थान पर फूड स्टॉल एवं पीने का पानी की व्यवस्था, गंदे पानी की निकास की व्यवस्था, मेला स्थल पर सेनेटरी नैपकिन एवं हैंड सेनीटाईजर की व्यवस्था, स्थानीय नागरिकों व संगठनों के साथ मिलकर स्वच्छता के लिए रचनात्मक कार्य करना, स्लोगन, पोस्टर, व प्रचार-प्रसार करने पर अंक निर्धारित की जायेगी. स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता अपनाने पर बल बैठक में स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता को जीवन में अपनाने पर बल दिया गया. मेयर अरुण राय ने इससे संबंधित बैनर व पोस्टर अनिवार्य रूप से सभी पूजा पंडाल में लगाने का निर्देश दिया. ताकि नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सके. उन्होंने समिति को विस्तार से विभागीय दिशा-निर्देश के बारे में जानकारी दी. साथ ही सभी से इसके लिए बेहतर से बेहतर व्यवस्था कायम कर पुरस्कार प्राप्त करने का आग्रह किया. प्रत्येक पूजा स्थल पर डस्टबिन दी गयी है. प्रतिदिन चुनाव एवं ब्लीचिंग का छिड़काव किया जाएगा. मेयर ने कहा कि कोई बड़ा हो अथवा छोटा पर्व सभी में साफ-सफाई का विशेष महत्व होता है. खासकर दुर्गा पूजा प्रारंभ होने से लेकर छठ महापर्व की समाप्ति तक साफ-सफाई का एक अलग महत्व होता है. पर्व को लेकर वार्ड नंबर 35 से जल निकासी की गई है. नगर आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता अभियान छठ महापर्व तक जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है