22 से शुरू होगा पल्स पोलियो अभियान

सीएचसी प्रभारी ने कहा कि आगामी पल्स पोलियों राष्ट्रीय कार्यक्रम 22 सितंबर से होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 9:56 PM

खजौली . सीएचसी के सभागार में गुरुवार को सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. ज्योतिंद्र नारायण की अध्यक्षता में आशा कार्यकर्ता एवं आशा फैसिलेटेटर की बैठक हुई. बैठक में सीएचसी प्रभारी ने कहा कि आगामी पल्स पोलियों राष्ट्रीय कार्यक्रम 22 सितंबर से होगा. कार्यक्रम में सभी आशा कार्यकर्ता दल कर्मियों में काम करने का निर्देश दिया. यूनिसेफ के बीएमसी कालीचरण झा ने कहा कि क्षेत्र में शून्य से 5 साल तक के बच्चों को दो बूंद पिलाकर प्रतिरक्षत करना है. उन्होंने कहा कि एक्स केटोगोरी पांच तरह का होता है. उन्होंने कहा कि घर से बाहर बच्चा, गांव से बाहर बच्चा, घर पर ताला बंद, जो बच्चा बीमार है, जो बच्चा पोलियों पिलाने से मना कर रहे है उनको एक्सआरके कॉलम में डालना है. उन्होंने ने कहा कि एक्स का रीजन बदलेगा नहीं. यदि बदलेगा तो पी में ही बदलेगा. उन्होंने सभी दल कर्मियों से कहा कि कार्य के दौरान किसी के घर पर जाएंगे तो घर में घुसने से पहले घर का दरवाजा खट खटाकर घर के अंदर जाएंगे. साथ ही घर में प्रवेश करने पर गृह स्वामी को अभिवादन करने के बाद अपने कार्य की चर्चा करेंगे. बीसीएम शंभु कुमार ने सभी आशा कार्यकर्ता से कहा कि कोशिश रहे कि एक भी बच्चा छूटा तो सुरक्षा च्रक टूट जाएगा. डब्लूएचओ रविंद्र ठाकुर ने कहा कि ट्रांजिट मोबाइल दल कर्मियों से कहा कि सड़क पर चलते हुए भी एक भी बच्चा नहीं छूटे. मौके पर डा. शाहिद इकबाल, हेल्थ मैनेजर अर्चना भट्ट सभी आशा कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version