22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीटेट परीक्षा के अभ्यर्थियों की भीड़ से चार घंटे तक जाम रहा रहिका-मधुबनी मार्ग

सीटेट की परीक्षा देने आये अभ्यर्थियों व उनके अभिभावकों की भीड़ के कारण मधुबनी-रहिका मुख्य मार्ग रीजनल सेकेंडरी स्कूल के निकट रविवार को तकरीबन चार घंटे तक जाम रहा.

मधुबनी. सीटेट की परीक्षा देने आये अभ्यर्थियों व उनके अभिभावकों की भीड़ के कारण मधुबनी-रहिका मुख्य मार्ग रीजनल सेकेंडरी स्कूल के निकट रविवार को तकरीबन चार घंटे तक जाम रहा. जिसके कारण आम यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम में फंसे लोग बिलबिलाते रहे. लेकिन उन्हें अपने गंतव्य तक जाने के लिए कोई वैकल्पिक मार्ग भी नहीं मिल रहा था. सड़क जाम रहने के कारण मधुबनी-रहिका मुख्य मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. जिसमें बैठे लोगों को काफी फजीहत झेलने को विवश होना पड़ा. उन्हें इस गर्मी के मौसम में पीने के लिए पानी भी नसीब नहीं हो रहा था. विदित हो कि रीजनल सेकेंडरी स्कूल में सीटेट परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया था. लेकिन यहां ट्रैफिक कंट्रोल के लिए किसी भी तरह की व्यवस्था नहीं की गयी थी. जिसका खामियाजा परीक्षा केंद्र पर पहुंचने वाले अभ्यर्थियों, उनके अभिभावकों व आम यात्रियों भुगतना पड़ा. सड़क जाम में अपने वाहन के फंसे प्रमोद कुमार साह ने कहा कि पिछले डेढ़ घंटे से सड़क जाम में फंसा हुआ हूं. फिर भी मधुबनी जाने के लिए कोई विकल्प नहीं दिख रहा है. वहीं उनके बगल में बाइक पर बैठे अमोल प्रसाद ने कहा कि जिला प्रशासन को यहां ट्रैफिक पुलिस को तैनात करना चाहिए था. ताकि लोगों लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी नहीं हो. लेकिन यहां तो अराजक माहौल है. जिसके कारण लोगों को काफी फजीहत झेलना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें