मिठाई दुकान एवं रेस्टोरेंट में धावादल ने की छापेमारी
दुकान में काम कर रहे बाल मजदूरों को छुड़ाने के लिए गठित धावादल ने गुरुवार को झंझारपुर आरएस बाजार के पांच मिठाई दुकान एवं रेस्टोरेंट में छापेमारी की.
झंझारपुर. दुकान में काम कर रहे बाल मजदूरों को छुड़ाने के लिए गठित धावादल ने गुरुवार को झंझारपुर आरएस बाजार के पांच मिठाई दुकान एवं रेस्टोरेंट में छापेमारी की. धावादल में शामिल झंझारपुर एवं लखनौर के लेबर इंस्पेक्टर चंदन कुमार गुप्ता, घोघरडीहा के संतोष कुमार पोद्दार एवं हरलाखी के सिद्धार्थ कुमार ने आरएस के यूनिक रेस्टोरेंट, मोती होटल एंड रेस्टोरेंट, आम्रपाली रेस्टोरेंट, मिठाई घर एवं हैप्पी बर्थडे एंड केक दुकान में छापेमारी की. गठित टीम का उद्देश्य बाल मजदूर से काम करने वाले होटल पर कार्रवाई करते हुए बाल मजदूरों को उनके गिरफ्त से छुड़ाना है. उन्होंने कहा कि यह छापेमारी चुनाव को लेकर थोड़े दिनों के लिए बंद कर दी गई थी. लेकिन चुनाव के बाद इस अभियान को जारी रखा गया. किसी भी दुकान व रेस्टोरेंट में बाल मजदूर से काम नहीं कराया जा सकता है. सख्त कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है