Loading election data...

शिक्षिका के अपहृत पति की बरामदगी को लेकर पुलिस लगातार कर रही छापेमारी

शिक्षिका अंबे कुमारी के पति अमित कुमार मिश्र के शनिवार को दिन दहाड़े हुए अपहरण मामले में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. हालांकि 36 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 9:38 PM

मधुबनी. खजौली थाना क्षेत्र की शिक्षिका अंबे कुमारी के पति अमित कुमार मिश्र के शनिवार को दिन दहाड़े हुए अपहरण मामले में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. हालांकि 36 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी है. एसपी सुशील कुमार ने बताया है कि टीम का गठन कर लगातार कई संभावित जगहों पर छापेमारी की गयी और लगातार यह छापेमारी जारी है. मोबाइल लोकेशन के आधार पर जिन जगहों पर छापेमारी हुई है, वहां से अपहरणकर्ता भाग चुके थे. पर जल्द ही सभी अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे. इधर, अपहरण के बाद कई अन्य मामले भी सामने आ रही है. सूत्रों व पुलिस अधिकारी की मानें तो अपहरण लेन देन के मामले को लेकर भी हो सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपहृत अमित मिश्र कुछ लोगों से काफी अधिक रकम उठा चुका था. कई लोग नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा लिये जाने की बातें बता रहे हैं तो कई लोग कर्ज के तौर पर पैसे लेने की बात कह रहे हैं. जब लोगों ने अपने अपने पैसे की मांग की तो अपहर्ता टाल मटोल कर रहा था. कई बार पैसे को लेकर गांव में पंचायतें भी हुइ थी. सूत्रों का कहना है कि यह अपहरण उसी पैसे के लेन देन से जुड़ा है. पुलिस भी इस पहलू को इंकार नहीं कर रही. पर एसपी ने बताया है कि पैसे के लेन देन के कारण हो या जिस कारण से हो, शिक्षिका के पति का अपहरण करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा. अपहर्ता को हर हाल में पुलिस पकड़ कर सलाखों के पीछे करेगी. अपहृत की सुरक्षा के साथ वापसी को लेकर पुलिस काफी अधिक सतर्क है. हर संभावित जगहों पर छापेमारी की जा रही है क्या है मामला कलुआही बीआरसी में पदस्थापित शिक्षिका अंबे कुमारी अपने पति के साथ शनिवार की दोपहर बाईक से घर वापस लौट रही थी. इसी बीच फुलचनिया-खजौली सड़क में स्कार्पियो सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने शिक्षिका व अमित कुमार मिश्र से पहले मारपीट किया फिर अमित मिश्र को स्कार्पियो से लेकर चला गया. बाद में अमित मिश्र के फोन से अंबे कुमारी के फोन पर पचास लाख रुपये फिरौती की मांग की गयी. घटना की जानकारी होते ही पुलिस के अधिकारी मामले की जांच में जुट गये हैं. लगातार छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version