Madhubani News. भारत -नेपाल के बीच रेल सेवा हो और मजबूत : दहाल

नेपाल के भौतिक पूर्वाधार मंत्री देवेंद्र दहाल ने जनकपुरधाम- जयनगर रेल खंड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान रेलवे प्लेटफार्म पर का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 10:14 PM

Madhubani News. जयनगर. नेपाल के भौतिक पूर्वाधार मंत्री देवेंद्र दहाल ने जनकपुरधाम- जयनगर रेल खंड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान रेलवे प्लेटफार्म पर यात्री से जुड़ी सुविधाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. यात्रियों के सुविधाओं को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल दोनों देशों के बीच रेल नेटवर्क सेवा को वह और मजबूत करना चाहते हैं. कहा कि अभी नेपाल रेल घाटे में चल रहा है. घाटे की पूर्ति के लिए शीघ्र ही भारत सरकार से बातचीत कर जयनगर- जनकपुरधाम रेल खंड पर मालगाड़ी ट्रेन का परिचालन आरंभ किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मंत्री बनने के बाद मैं पहली बार जनकपुरधाम-जयनगर रेल खंड का निरीक्षण किया है. दोनों देशों के बीच वर्षो से कायम बेटी-रोटी और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत बनाने के लिए भारत के सहयोग से नेपाल में रेल सेवा बहाल करने पर काम किया जाएगा. दोनों देशों के बीच रेल नेटवर्क को व्यवस्थित करने के लिए जनकपुरधाम- जयनगर रेल खंड का निरीक्षण किया गया है. अपने पड़ोसी देशों के साथ मिल कर नेपाल का विकास चाहते हैं. उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाल ही में न्यूयॉर्क में भी बातचीत हुई है. नेपाल की ट्रेन भारत के शहरों के बीच ट्रेन परिचालन और भारत की ट्रेन जनकपुरधाम नेपाल तक परिचालन को लेकर चर्चा हुई है. जनकपुरधाम से भारत के शहरों के बीच सीधा रेल सेवा बहाल होना चाहिए. इस दौरान मंत्रालय सचिव केशव शर्मा, डीजी अजय कुमार मूल, महाप्रबंधक निरंजन झा, अधीक्षक अभियंता शुभ राज नेवपानी, इरकान इंटरनेशनल के जीएम दीपक कुमार, डीजीएम डीके तिवारी, कोकण रेलवे के डीजीएम राजेश हंमल, नेपाल सशस्त्र बल एपीएफ जनकपुर एसपी दर्शन गिरी, डीएसपी प्रकाश कोईराला, इंस्पेक्टर हेमंत इलांग, आरपीएफ प्रभारी रमेश कुमार शर्मा, मधेश प्रदेश के भौतिक मंत्री सरोज कुमार यादव, स्टेशन अधीक्षक एसएल मीणा, एएसआई राज कुमार सिंह समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version