11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 किलोमीटर की स्पीड से चली विद्युत ट्रायल रेल इंजन

झारपुर जंक्शन से फारविसगंज स्टेशन तक रेलवे ने विद्युतीकरण कार्य पूरा कर लिया है.

झंझारपुर. झंझारपुर जंक्शन से फारविसगंज स्टेशन तक रेलवे ने विद्युतीकरण कार्य पूरा कर लिया है. सोमवार को विद्युतीकरण के बाद ट्रायल इंजन किया गया. सुवह 9.20 मिनट पर इलेक्ट्रिक ईंजन झंझारपुर जंक्शन से खुली और फारविसगंज तक गई. इस इंजन के अंदर झंझारपुर रेलवे के कई अधिकारी मौजूद थे. बताया गया कि यह इंजन तमुरिया, घोघरडीहा, सरायगढ और ललित ग्राम स्टेशन पर कुछ कारणों से रोकी गई. बताया गया कि 100 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से स्पीड का ट्रायल सफल रहा. रेलवे के सूत्रों ने बताया कि रेलवे के जबाब देह अधिकारी ने झंझारपुर से लौकहा रेलखंड में हर हाल में 15 अगस्त तक विद्युतीकरण का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है. इस रुट में अब काम तेजी से चल रहा है. बता दें कि निर्मली रेलखंड पर झंझारपुर एवं तमुरिया तक एक दो माह पूर्व से ही मालगाड़ी विद्युत से चलकर आ रही है. महरैल जानेवाली मालगाड़ी भी झंझारपुर तक विद्युत से चलकर ही आती है और यहां से फिर डीजल इंजन से मालगाड़ी को महरैल रैक प्वायण्ट तक भेजा जाता है. सोमवार के ट्रायल में ईंजन में सवार अधिकारियों में टीआई हरिश कुमार सिंह, सीएलआई दरभंगा पप्पु कुमार, एसएसईआरडी कन्सट्रक्शन रणविजय कुमार, जेईटीआरडी राकेश कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें