Madhubani News. रेलवे पुलिस ने शराब के साथ दो तस्कर को किया गिरफ़्तार

हमसफर एक्सप्रेस गाड़ी से शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया. पुअनि रमेश कुमार ने बताया कि प्रधान आरक्षी नवीन कुमार सिंह, आरक्षी रामकृष्ण राम गश्ती के दौरान गाड़ी में चेकिंग कर रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 10:42 PM
an image

Madhubani News. जयनगर. रेल थाना की पुलिस ने सोमवार की रात हमसफर एक्सप्रेस गाड़ी से शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया. पुअनि रमेश कुमार ने बताया कि प्रधान आरक्षी नवीन कुमार सिंह, आरक्षी रामकृष्ण राम गश्ती के दौरान गाड़ी में चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान जयनगर प्लेटफार्म संख्या 4 पर खड़ी गाड़ी संख्या 04651 (हमसफर एक्सप्रेस) जो कि जयनगर से अमृतसर के लिए प्रस्थान हेतु खड़ी थी. मंगलवार कि सुबह करीब 03:50 बजे FOB के समीप उक्त गाड़ी के कोच संख्या B-3 में लोअर बर्थ न. 01 व 04 पर दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में अपने पास एक लाल-ग्रे रंग के पिट्ठू बैग लिए बैठे हुए थे. दोनों व्यक्ति से पूछताछ करने पर पहले व्यक्ति ने अपना नाम सुखा सिंह उम्र -27 वर्ष पेसर राम सिंह साकिन-टेढ़ी, पोस्ट भोयवाली थाना अजनाला, जिला अमृतसर पंजाब बताया. दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम सिमरनजीत सिंह उम्र 24 वर्ष पेसर गुरवेज सिंह, साकिन बेनी रामदयाल, पोस्ट-बताला, थाना -व्यास, जिला अमृतसर पंजाब बताया. आगे बताया कि मै उक्त गाड़ी संख्या 04652/51 के कोच संख्या क्रमशः B-3, B-1 का बेडरोल स्टाफ हूं. गाड़ी में बेडरोल का कार्य करता हूं. |सुखा सिंह के पास रखे लाल-ग्रे रंग के पिट्ठू बैग के बारे में पूछा गया तो उनके बताया कि यह हम दोनों का है. जिसमें वस्त्र है. संदेह होने पर इसे खोलकर दिखाने हेतु बोला गया तो बैग खोलने पर उसमें 07 अदद शराब की बोतल बरामद हुआ. मौके पर हीं पुउनि रमेश कुमार शराब को जब्त किया. पकड़े व्यक्ति को बरामद शराब के साथ रेसुब/ओपी जयनगर लाया गया. गिरफ़्तारी की सूचना इनके परिजन को दिया गया. इसके बाद गिरफ्तार व्यक्ति व बरामद शराब को अग्रिम कानूनी कार्यवाही वास्ते जीआरपी जयनगर को सुपुर्द किया गया. गिरफ्तार दोनों व्यक्ति पर कांड दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version