झंझारपुर. रेल विभाग की ओर से कर्मियों के बनाये गये आवास 3 साल में ही क्षतिग्रस्त होने लगा है. विभागीय अधिकारी क्वार्टर में रह रहे अधिकारी व कर्मी को खाली करने का नोटिस जारी किया है. यह आदेश मंगलवार को विभागीय अधिकारी के जांच के बाद दिया गया है. विदित हो कि 2018 में डॉन बॉस्को कॉन्वेंट स्कूल के सामने रेल अधिकारी एवं कर्मियों के लिए तीन अपार्टमेंट का निर्माण कराया गया था. जिसमें ए ब्लॉक, बी ब्लॉक एवं सी ब्लॉक का निर्माण कराया गया. सभी क्वार्टर जी प्लस 3 भवन का बनाया गया था. एक ब्लॉक के निर्माण में रेलवे द्वारा करीब 8 करोड़ की राशि खर्च की गई है. इस भवन को 2021 में निर्माण एजेंसी के ठेकेदार गौतम कंस्ट्रक्शन धनबाद में रेलवे विभाग को हैंडोवर किया. हैंडोवर के कुछ दिनों के बाद रेलवे कर्मियों को क्वार्टर अलॉट किया गया. एलॉट के साढ़े तीन साल हुए ही थे कि ब्लॉक भवन के नीचे पिलर की स्थिति खराब हो गई. जगह-जगह पिलर दरकने के कगार पर पहुंच गया है. विभागीय अधिकारी के निरीक्षण में खराब पिलरों पर उसकी संख्या भी लिखी जा रही है. ताकि खराब पिलरों की संख्या के हिसाब से पहचान में सुविधा हो सके. रेल विभाग के सेक्शन इंजीनियर रमेश कुमार ने कहा कि विभाग के कंस्ट्रक्शन विभाग ही इस मामले में कुछ जानकारी दे सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है