13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैयाम पश्चिमी पैक्स अध्यक्ष पद का चुनाव आज, सभी तैयारी पूरी

रैयाम पश्चिमी पंचायत पैक्स चुनाव शुक्रवार 24 मई को होगा. चुनाव की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. पंचायत में दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदाता सुबह 7 बजे से संध्या 4.30 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

झंझारपुर. रैयाम पश्चिमी पंचायत पैक्स चुनाव शुक्रवार 24 मई को होगा. चुनाव की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. पंचायत में दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदाता सुबह 7 बजे से संध्या 4.30 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. कुल मतदाता 1068 मतदाता सूची में अंकित है. जिन्हें पैक्स अध्यक्ष का चुनाव करना है. 10 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. अध्यक्ष पद के लिए बैजू यादव एवं मुकेश कुमार झा चुनाव मैदान में हैं. निर्विरोध निर्वाचित होने वाले पैक्स सदस्यों में सामान्य अनारक्षित कोटे से अशोक कुमार राय, नरेंद्र मिश्रा एवं सुमन कुमार झा निर्वाचित हो चुके हैं. सामान्य महिला कोटे से नाजिया खातून एवं मीना देवी निर्वाचित हो चुकी है. वही पिछड़ा वर्ग अनारक्षित कोटे से राजेंद्र यादव निर्वाचित हुए हैं. अति पिछड़ा वर्ग की महिला वर्ग से राम सखी देवी निर्वाचित हुई है. वहीं अति पिछड़ा अनारक्षित वर्ग से गौरीशंकर प्रसाद निर्वाचित किए गए हैं. अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग में महिला कोटे से चिंता देवी एवं अनुसूचित जाति जनजाति अनारक्षित कोटे से यदुनंदन पासवान निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. बीसीओ अमित कुमार ने कहा कि नामांकन की प्रक्रिया 10 मई से ही शुरू हो गई थी. नाम वापसी और प्रतीक आवंटन 16 मई को ही किया गया था. शुक्रवार 24 मई को मतदान के बाद संध्या के समय बैलेट बॉक्स प्रखंड परिसर पहुंचेगी. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अभिलाषा पाठक की देखरेख में मतों की गिनती की जाएगी. देर शाम चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें