कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रैयाम पश्चिमी पैक्स अध्यक्ष पद का चुनाव
प्रखंड के रैयाम पश्चिम पंचायत पैक्स का चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार की सुबह सात बजे से शुरू हुई. अध्यक्ष पद के लिए चुनाव के लिए पैक्स कार्यालय परिसर में दो मतदान केंद्र बनाए गये थे.
झंझारपुर. प्रखंड के रैयाम पश्चिम पंचायत पैक्स का चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार की सुबह सात बजे से शुरू हुई. अध्यक्ष पद के लिए चुनाव के लिए पैक्स कार्यालय परिसर में दो मतदान केंद्र बनाए गये थे. जिसमें दोनों बूथ पर कुल 1068 मतदाता सूची में 475 मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बीडीओ सह रिटर्निग आफिसर अभिलाषा पाठक ने कहा कि 44.48 प्रतिशत मतदान हुआ है. अध्यक्ष पद के लिए पंचायत के वार्ड 13 निवासी मुकेश कुमार झा एवं वार्ड 14 निवासी बैजू यादव चुनाव मैदान है. मतदाता बैलेट के माध्यम से मत बैलेट बाक्स में डाला. स्थानीय लोगों ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण नहीं हुआ है. जिसके कारण लगभग 300 से अधिक मतदाता का मृत्यु हो चुका हैं. जिसका नाम मतदाता सूची से विलोपित नहीं किया गया है. रिटर्निंग अफसर सह बीडीओ अभिलाषा पाठक एवं मतदान केंद्र के वरीय प्रभारी पदाधिकारी नगर परिषद के ईओ राकेश रंजन, पीएसआई हिमांशु कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौजूद था. महिला एवं पुरुष पुलिस बल के बीच लोग शांतिपूर्वक मतदान कर रहे थे. शुक्रवार देर शाम प्रखंड परिसर में मत की गणना कर परिणाम घोषित कर दी जाएगी. इससे पहले पैक्स के लिए 10 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है