मधेपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मधेपुर इकाई की ओर से आयोजित युवा महोत्सव में गुरुवार को संगीत एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्पर्धा में दर्जनों छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा एवं कला का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में जहां चेस एवं चम्मच गुली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. चेस में रंगराजन प्रथम, सूरज कुमार मंडल द्वितीय एवं खुशी सुमन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं, चम्मच गुली प्रतियोगिता में निधि कुमारी प्रथम, अनु कुमार दूसरा एवं प्रियंका कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. इसी तरह संगीत प्रतियोगिता में देशभक्ति संगीत में खुशी सुमन प्रथम एवं फिल्मी संगीत रिजवाना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तर बिहार के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य केतन राज एवं बेबी कुमारी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में छिपी प्रतिभाओं को निखारना और उन्हें मंच प्रदान करना है. इस कार्यक्रम के आयोजन से युवाओं में आत्मविश्वास एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होगा. मौके पर अभाविप मधेपुर इकाई के नगर एसएफडी संयोजक रौशन कुमार महराज, नगर कार्यकारिणी सदस्य सत्यम कुमार झा, तनु कुमार झा, अमर कुमार, आशुतोष कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है