खजौली. प्रखंड के भकुआ गांव स्थित हाट के समीप कमला नदी में हो रहे कटाव को लेकर ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व अमरेश कुमार सिंह एवं मो. नौसाद आलम ने किया. भकुआ गांव के मिथिलेश पासवान के घर के निकट से मो उर्मिला देवी के घर तक करीब 1 हजार फीट से अधिक में कटाव हो रहा है. कटाव स्थल से करीब 150 फीट की दूरी पर भकुआ हटिया, मध्य विद्यालय, दुर्गा मंदिर, सलहेश मंदिर, अम्बेदकर स्मारक है. तेजी से हो रहे कटाव को लेकर तटबंध के किनारे बसे दर्जनों महादलित परिवारों में भय का माहौल व्याप्त है. बतादें कि पिछले एक माह में दो बार एसडीओ सदर, जल संसाधन विभाग, सीओ एवं स्थानीय प्रतिनिधि तटबंध का निरीक्षण किये. विभाग को कटाव रोधी कार्य करने का आदेश भी दिया गया. लेकिन ससमय कटाव रोधी कार्य शुरू नहीं होने के कारण स्थल पर कटाव होने से लोग भयभीत है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि विभाग प्रत्येक वर्ष कटाव रोधी कार्य में करोड़ों रूपये खर्च करती है लेकिन वह कामयाब नहीं हो रहा. विभाग सुक्की साईफन से भकुआ तक जल संसाधन विभाग द्वारा रैयती जमीन की खरीदारी कर पक्का तटबंध तैयार करें. प्रदर्शन में शामिल मिथिलेश पासवान, गुलनाज, अमरेश कुमार, नौसाद आलम, उत्तीम पासवान, बिलट पासवान, राजकुमार पासवान, रामअवतार पासवान, लूटे पासवान, रामसागर पासवान, कस्तूरी पासवान, सिहेंश्वर पासवान, भगवान लाल पासवान, अंजुला देवी, मुन्नी देवी, समुद्री देवी, पुतली देवी, आरती देवी, रूणा देवी, अमोलिया देवी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है