ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों का बनेगा राशनकार्ड
टीपीसी भवन के सभागार में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार की अध्यक्षता में जन वितरण विक्रेताओं की बैठक हुई. बैठक में ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत ऐसे श्रमिक जो असंगठित या प्रवासी श्रमिक है.
बाबूबरही. टीपीसी भवन के सभागार में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार की अध्यक्षता में जन वितरण विक्रेताओं की बैठक हुई. बैठक में ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत ऐसे श्रमिक जो असंगठित या प्रवासी श्रमिक है. लेकिन राशन कार्ड से वंचित हैं. ऐसे श्रमिकों को चिन्हित कर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड निर्गत किया जाएगा. एमओ ने पीडीएस विक्रेताओं को केवाईसी की प्रक्रिया भी संपन्न कराने का निर्देश दिया. कहा कि यह कार्य अगले एक सप्ताह में पूरी कर लें. केवाईसी अन्य राशन कार्डधारियों का भी होगा. बैठक में तनुक लाल यादव, संजीव कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है