30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायवर्सन पर पर चढ़ा रातो नदी का पानी

पिरोखर गांव स्थित रातो नदी में अचानक पानी बढ़ जाने से एनएच 527 सी पथ पर रातो नदी में बन रहे पुल के डायवर्सन पर पानी चढ़ गया है.

मधवापुर . प्रखंड क्षेत्र के पिरोखर गांव स्थित रातो नदी में अचानक पानी बढ़ जाने से एनएच 527 सी पथ पर रातो नदी में बन रहे पुल के डायवर्सन पर पानी चढ़ गया है. जबकि गांव होते हुए गुजरने वाली एसएच सड़क पर इसी नदी पर निर्माणधीन पुल का डायवर्सन टूट गया. दोनों डायवर्सन पर पानी बहने से प्रखंड के पिरोखर पंचायत के लगभग सभी गांव का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट चुका है. वहीं पुपरी-मधवापुर पथ पर आवागमन अवरुद्ध हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि एनएच 527 सी के डायवर्सन पर सोमवार की शाम पानी चढ़ जाने से रास्ता अवरुद्ध हो गया. लेकिन पिरोखर गांव होकर जाने वाली इसी नदी पर बन रहे एसएच सड़क के डायवर्सन होकर लोग आवागमन कर रहे थे. लेकिन मंगलवार को वह डायवर्सन भी टूट गया. जिससे सड़क संपर्क भंग हो गया है. जानकारी मिलने पर बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू, अंचलाधिकारी नीलेश कुमार, उप प्रमुख दीपक कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख रत्नेश्वर ठाकुर पिरोखर गांव पहुंचकर स्थिति का मुआयना किया. ग्रामीण विक्की दुबे ने बताया कि जब एनएच 527 सी पर पुल का निर्माण हो रहा था, तो बरसात के समय विकल्प के तौर पर मौजूद गांव होकर गुजरने वाली एसएच सड़क पर बने पुल को तोड़ना अनुचित था. जिसका विरोध ग्रामीणों ने किया. लेकिन ठेकेदार अपना काम करते रहे. नतीजतन आज दोनों रास्ते होकर सड़क संपर्क भंग हो गया है. ग्रामीणों ने मांग किया कि यहां पीपा पुल का निर्माण कराया जाए. तब तक यहां मोटरबोट की व्यवस्था की जाए. ताकि यातायात बाधित न हो. विभागीय अधिकारियों से बातचीत के बाद अधिकारियों ने शीघ्र ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें