Madhubani News : संत रविदास ने कुव्यवस्था के खिलाफ की थी आवाज बुलंद

आंबेडकर पार्क में रविवार को संत रविदास की जयंती मनायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 10:13 PM

लखनौर. प्रखंड के कछुवी पंचायत स्थित अंबेडकर पार्क में रविवार को संत रविदास की जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता चंद्रकिशोर राम ने की. वक्तोओं ने कहा कि रविदास भक्ति काल के एक रहस्यवादी संत कवि थे. जिन्होंने जात पात जैसी कुव्यवस्था के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की. समाज के वंचित लोगों को जगाने का काम किया. कार्यक्रम का उद्घाटन सरस्वती वंदना एवं मंगलाचरण से किया गया. मनी लाल राम तथा श्याम किशोर राम ने लोगों को समाज में व्याप्त कुप्रथा को समाप्त करने का आह्वान किया. मंच संचालन राम प्रसाद राम द्वारा किया गया. वक्ताओं का कहना था कि संत रविदास समाज के वंचित वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए जीवन पर्यंत प्रयत्नशील रहे. उप प्रमुख नितेश शर्मा ने कहा कि समाज को मुख्यधारा में स्थान पाने के लिए निश्चित रूप से शिक्षित होना होगा. तभी यह समाज आगे बढ़ पाएगा. कार्यक्रम में बच्चों के बीच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. अवसर पर प्रभु लाल दास, हरी लाल दास, हरिकिशोर राम, जुगत लाल ठाकुर, सूरज राय, बालेश्वर राम आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version