बिस्फी में कक्षा पांच व आठ के छात्रों के लिए होगी पुनर्परीक्षा
बिस्फी में कक्षा पांच और आठ के छात्रों के लिए पुनर्परीक्षा आयोजित की जाएगी.
मधुबनी . बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में विशेष शिक्षण प्राप्त कर रहे कक्षा 5 एवं आठवीं के छात्रों का पुनर्परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसकी जानकारी देते हुए बीइओ विमला कुमारी व महेश पासवान ने बताया कि परीक्षा में अनुत्तीर्ण एवं अनुपस्थिति छात्राओं के लिए एक अप्रैल से विशेष शिक्षण का कार्य विद्यालयों में किया जा रहा है. कहा कि शैक्षणिक सत्र 2023- 24 में वर्ग पांच एवं आठ के ई ग्रेट लाने वाल छात्र एवं वार्षिक परीक्षा से अनुपस्थित रहने वाले छात्र-छात्रों के लिए पुनः परीक्षा का आयोजन 20 से 25 मई तक आयोजित किया जायेगा. 20 मई को भाषा हिंदी उर्दू बांग्ला एवं अंग्रेजी, 21 को गणित एवं पर्यावरण, जबकि 22 को विज्ञान और संस्कृत की परीक्षा होगी. जबकि 25 मई को राष्ट्रभाषा हिंदी की परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी बीआरपी एवं संकुल संचालक को दिशा निर्देश दिया गया है. उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए नजदीकी के दो विद्यालयों को चयनित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है