सगे भाई ने अपने भाई और भतीजा के विरुद्ध दर्ज कराई प्राथमिकी
स्थानीय थाना क्षेत्र के बीरपुर गांव निवासी रामचंद्र यादव ने मधेपुर थाना में अपने सगे भाई और भतीजा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है.
मधेपुर . स्थानीय थाना क्षेत्र के बीरपुर गांव निवासी रामचंद्र यादव ने मधेपुर थाना में अपने सगे भाई और भतीजा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज कराई गई प्राथमिकी में वादी ने कहा है कि उनके भाई रामाशीष यादव के पास 6 लाख रुपये बकाया है. विगत 4 वर्षों से पैसा देने के लिए टाल मटोल कर रहा है. कई बार पंचायत भी हुई. जिसमे पैसा देने का वादा भी किया. दिनांक 22 अगस्त को अमीन एवं पंचों के समक्ष 13 धुर जमीन रजिस्ट्री करने तथा शेष पैसा वापस किए जाने का निर्णय हुआ. 23 अगस्त को सुबह में जब मैंने अपने भाई से पैसा मांगा तो भाई रामाशीष यादव भतीजा नकुल यादव उर्फ आशुतोष यादव अज्ञात चार पांच लोगो के साथ घेरकर गाली गलौज करने लगा. मना करने पर नकुल यादव देशी कट्टा मेरे मुंह में सटा कर रुपये मांगने पर गोली मारने की धमकी दिया. अज्ञात लोगो ने मुझे लाठी डंडा से मारपीट कर जख्मी कर दिया. साथ ही बेटा अर्जुन यादव को भी जान से मारकर लाश लापता कर देने की धमकी दिया. दर प्राथमिकी में कहा है कि दोनो आपराधिक प्रवृति का आदमी है. नकुल यादव के विरुद्ध कोर्ट से वारंट भी निर्गत है. थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र राजू ने बताया की मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है