जयनगर . स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक सौरव कुमार ने जयनगर थाने में एक मामला फर्जी बाड़ा का दर्ज कराया है. मामले की जानकारी देते हुए बैंक प्रबंधक सौरभ कुमार ने बताया कि बीते दिनों 9 अक्टूबर 2023 से 20 दिसंबर 2023 तक सौखी मंडल ने अपने ही भाई सुखे मंडल का पासबुक गलत तरीके से इस्तेमाल कर एक लाख पचास हजार रुपया का निकासी अपने भाई के खाता से फर्जीवाड़ा कर निकाल लिया. इस बाबत जब सुखे मंडल ने बैंक प्रबंधक को इसकी शिकायत की तो सीसी टीवी फुटेज से जांच कर इस मामले में उसके अपने ही सगे भाई सौखी मंडल की संलिप्तता पायी गयी. बैंक प्रबंधक के द्वारा बार-बार सोखी मंडल को डेढ़ लाख रुपये जमा कर मामले को रफा दफा करने की सलाह दी गयी. पर आरोपित पैसा गबन करने के नियत से टालमटोल करता रहा. मामले की गंभीरता को देखते हुए शाखा प्रबंधक ने जयनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है