मधुबनी.
श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय की ओर से जिला परिषद कार्यालय परिसर में 17 फरवरी को जॉब कैंप लगेगा. शिविर में नेशनल इलेक्ट्रॉनिक प्राइवेट कंपनी की ओर से 30 खाली पदों पर सेल्समैन व सुपरवाइजर की बहाली साक्षात्कार के जरिये की जाएगी. अभ्यर्थियों का चयन बिहार एवं गुजरात के लिए किया जाएगा. अभ्यर्थियों का शैक्षणिक योग्यता दसवीं, बारहवीं एवं आइटीआइ पास निर्धारित है. उम्र 18-40 वर्ष होना चाहिए. चयनित अभ्यर्थियों को बारह से 15 हजार रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे. इसके अलावा टीए व डीए भी दिया जाएगा. जॉब कैंप में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का एनसीएस पोर्टल पर निबंधन जरूरी है. साथ ही सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र, फोटो एवं बायोडाटा साथ लाना जरूरी है. यह जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी मृणाल कुमार चौधरी ने दी.तीन छात्रों का बहुराष्ट्रीय कंपनी एस्ट्रेटेजिया में हुआ कैंपस सेलेक्शन
झंझारपुर.
राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के सिविल इंजीनियरिंग करने वाले तीन छात्रों का बहुराष्ट्रीय कंपनी स्ट्रेटेजिया में प्लेसमेंट हुआ है. यह ऑनलाइन एग्जामिनेशन के बाद हुई. कंपनी गूगल के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा ली गयी. जिसमें कॉलेज के कई छात्र शामिल हुए थे. तीन छात्रों का सेलेक्शन किया गया. यह जानकारी कॉलेज के प्रिंसिपल शंभुनाथ झा ने दी. उन्होंने कहा कि कॉलेज के प्रोफेसर शांभवी एवं आशीष कुमार लगातार संपर्क कर रहे थे. प्रोफेसर तसगिर के नेतृत्व में परीक्षा ली गयी. बताया गया कि छात्रों को अपनी सुविधा के अनुसार कोलकाता या पटना में जॉब प्लेसमेंट लेना है. जॉब प्लेसमेंट के लिए 21 हजार रुपये कंपनी की तरफ से वजीफा के रूप में भी दिया जाता है. जॉब पैकेज की बात योगदान से पूर्व की जाती है. सिविल इंजीनियरिंग के छात्र मनजीत कुमार, अमन राज और सौरभ कुमार है. तीनों को कॉलेज प्रबंधन ने बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है