वर्तमान में आम बाजार में पिछले वर्ष की तुलना में ऊंची कीमत पर ग्राहकों को मिल रहा है. बम्बई आम कहीं-कहीं 50 रुपये किलोग्राम बिक रहा है. वहीं अन्य वेरायटी के आम भी इसी कीमत पर बिक रहा है. समय से बारिश नहीं होने के कारण वर्ष आम का साइज छोटा व मीठापन भी कम है.
बिक रहे कार्बाइड से पके आम
बाजार में मिल रहे कार्बाइड से पके आम काफी नुकसानदेह है. वरिष्ठ डॉ. गिरीश पांडेय ने कहा है कि कार्बाइड से पके आम दिखने में तो पीला व सुंदर लगता है, लेकिन इससे एलर्जी होने, शरीर में खुजली व चकता होने की संभावना बनी रहती है. इसके अलावे पेट में दर्द ,पेट खराब, उल्टी होना कॉमन सिमटम है. कार्बाइड वाले आम का अधिक सेवन करने से किडनी प्रभावित होने का खतरा बना रहता है. जितना संभव हो कार्बाइड से पके फल से परहेज करना चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है