ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिल सुधार को खुला उपभोक्ता निवारण केंद्र
ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू है.
मधुबनी. ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू है. स्मार्ट मीटर लगाने से पहले बिजली विभाग ग्रामीण उपभोक्ताओं के बिजली बिल सुधार को लेकर डिवीजन कार्यालय में उपभोक्ता शिकायत निवारण केंद्र खोला गया है. कार्यपालक अभियंता मो.अरमान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगने से पहले पुराने बिजली बिल सुधार को लेकर सुविधा दी गयी है. ताकि स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ता को जो बकाया बिल का कटौती होगा उसको लेकर परेशानी नहीं हो. विभाग के नियम के तहत अगर किसी उपभोक्ता के यहां पहले से बिजली बिल बकाया रहेगा तो स्मार्ट मीटर लग जाने के बाद पहले का बकाया का जो किश्त रहेगा उसको काट लिया जाएगा. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि उपभोक्ता के घर जैसे ही स्मार्ट मीटर लग जाएगा पहले का बकाया अपने आप कटता रहेगा. कहा कि पावर कंपनी उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर लगाकर पूर्व के बकाया को ठीक कर उसके बाद ही स्मार्ट मीटर लगाने का काम करेगी. पहले उस उपभोक्ता के घर स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है. जिस उपभोक्ता के यहां पहले का कोई बिल पेंडिंग नहीं है. स्मार्ट मीटर में मीटर चार्ज अलग से नहीं देना पड़ता है. लेकिन सामान्य मीटर में प्रत्येक महीने उपभोक्ताओं को मीटर चार्ज का देना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है