Madhubani News : क्षेत्रीय निदेशक ने किया बेनीपट्टी मवेशी अस्पताल का निरीक्षण
पशु चिकित्सालय का पशुपालन विभाग के दरभंगा प्रमंडल के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. राम शंकर झा टीम के साथ औचक निरीक्षण किया.
बेनीपट्टी. प्रखंड कार्यालय परिसर में संचालित पशु चिकित्सालय का पशुपालन विभाग के दरभंगा प्रमंडल के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. राम शंकर झा टीम के साथ औचक निरीक्षण किया. टीम में डॉ. शंकर झा के अलावे दरभंगा के रक्षित पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार शशांक शेखर व बेनीपट्टी अनुमंडल पशुचिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ललन कुमार भी शामिल थे. निरीक्षण के दौरान टीम के सदस्यों ने पशु गणना की जांच की. इसके बाद कार्यालय का निरीक्षण कर कार्यालय कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. जांच के क्रम में टीम में शामिल सदस्यों ने विभिन्न पंजियों की जांच कर मवेशियों की चिकित्सा की स्थिति, पशुओं का गर्भाधान, बंध्याकरण व पूर्व में किये गये पशुओं के टीकाकरण की अपलोडिंग की स्थिति की जानकारी प्राप्त की. इस दौरान क्षेत्रीय निदेशक ने कहा कि पशु गणना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इस पर तेजी से काम किया जा रहा है. साथ ही सभी अधिकारियों व कर्मियों को इस कार्य में तेजी लाते हुए लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि पशुओं में होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिये पशुपालकों को समय पर अपने-अपने पशुओं को टीका लगवाने की जरूरत है. ताकि पशु स्वस्थ व सुरक्षित रहे. उन्होंने कहा कि मोबाइल वेटनरी यूनिट के माध्यम से पशुपालकों को पशुओं को स्वस्थ रखने के संबंध में गांवों में जानकारी देकर उन्हें जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है. मौके पर बेनीपट्टी पशु अस्पताल के सभी कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है