सदर अस्पताल में भी नहीं आये मरीज, 175 मरीजों का हुआ पंजीकरण
मधुबनी लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को सदर अस्पताल में भी मरीजों का आना सामान्य दिनों की अपेक्षा कम दिखी. सामान्य दिनों में ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों की लंबी कतार लगती रही थी.
मधुबनी. मधुबनी लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को सदर अस्पताल में भी मरीजों का आना सामान्य दिनों की अपेक्षा कम दिखी. सामान्य दिनों में ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों की लंबी कतार लगती रही थी. हर दिन 600-700 मरीजों का पंजीकरण किया जाता था. वहीं सोमवार को महज 175 मरीजों का ही पंजीकरण किया गया. इसमें आर्थोपेडिक ओपीडी में डा. राजीव रंजन 65, मेल ओपीडी में डा. प्रभात कुमार ने 67, गायनिक ओपीडी में डा. रागिनी कुमारी ने 21 एवं चाइल्ड ओपीडी में डाॅ रवि प्रकाश ने 20 मरीजों का इलाज कर परामर्श दिया. आर्थोपेडिक ओपीडी के चिकित्सक डाॅ राजीव रंजन ने कहा कि अन्य दिनों में 185 से 200 मरीजों का इलाज करते थे. वहीं सोमवार को महज 65 मरीजों का इलाज किया गया. यही बातें मेल, गायनिक व चाइल्ड ओपीडी के चिकित्सकों ने भी कही. डाॅ प्रभात कुमार ने कहा कि मेल ओपीडी में अन्य दिनों में 150-175 मरीजों का इलाज किया जाता था. स्त्री एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ डाॅ रागिनी ने कहा कि सामान्य दिनों में 160-180 मरीजों का इलाज किया जाता था. वहीं सोमवार को महज 21 मरीजों का ही इलाज किया गया. शिशु रोग विशेषज्ञ डा. रवि प्रकाश ने कहा कि प्रति दिन 40-60 बच्चों का इलाज किया जाता था. लेकिन सोमवार को महज 20 बच्चों का ही इलाज किया गया. इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि मतदान के कारण ओपीडी में मरीजों की संख्या में कमी हुई है. मतदान के लिए जिला स्वास्थ्य समिति में स्थापित नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार संवाद प्रेषण तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है