तालाब में डाले गये पूजा अपशिष्ट सामग्रियों को 24 घंटे में हटाएं
दीपावली के बाद तालाबों में डाले गये पूजा अपशिष्ट सामग्रियों को 24 घंटे के अंदर सफाई सुनिश्चित कराएं.
मधुबनी . दीपावली के बाद तालाबों में डाले गये पूजा अपशिष्ट सामग्रियों को 24 घंटे के अंदर सफाई सुनिश्चित कराएं. इसमें किसी तरह की कोताही नहीं करनी है. इसके साथ ही खतरनाक तालाब सहित अन्य प्रमुख तालाबों में बेरिकेडिंग का कार्य तीन नवंबर से शुरू करें. ताकि समय पर इस काम को पूरा किया जा सके. शहर के खतरनाक तालाबों में शामिल पुलिस लाइन काली मंदिर तालाब व महासेठी पोखर तालाब के निरीक्षण के साथ ही विस्तारित क्षेत्र के तालाबों के निरीक्षण के दौरान मेयर अरुण राय ने ये बातें कही. उन्होंने सभी तालाबों पर हुई तैयारियों की जानकारी अभियंता से अलग-अलग लिया. उन्होंने अभियंता सुनील पांडेय व रवि रंजन से तालाब की सफाई, पहुंच पथ, घाट निर्माण की तैयारी से संबंधित जानकारी लेने के बाद कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने पहुंच पथ में जलजमाव और गंदगी की समस्या को शीघ्रता से दूर करने का आदेश दिया. मेयर ने कहा कि लोक आस्था के इस पर्व को लेकर नगर निगम अलर्ट है. प्रतिदिन तैयारी की समीक्षा की जा रही है. मौके पर नगर प्रबंधक राजमणि कुमार, मनीष कुमार सिंह, रत्नेश्वर दास उर्फ बब्बू सिंह, सुनील पांडेय व कई लोग मौजूद थे
विस्तारित क्षेत्र में तेजी से किया जा रहा है काम
शनिवार को एक साथ विस्तारित क्षेत्र के सभी 53 तालाबों में काम शुरू कराया गया और इसकी रिपोर्ट कार्यालय को अभियंताओं द्वारा भेजी गयी है. हालांकि पिछले सप्ताह में ही सभी तालाबों पर कुछ न कुछ काम शुरू कर दिया गया था. अभी घाट पर मिट्टी भराव और पहुंच पथ बनाने का काम किया जा रहा है. नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने नोडल पदाधिकारी सह नगर प्रबंधक राजमणि कुमार व अन्य से तालाबों पर रोशनी, साउंड, कार्यालय की व्यवस्था, चूना-ब्लिचिंग की उपलब्धता, सीसीटीवी व गोताखोर की उपलब्धता को लेकर की जा रही पहल की जानकारी ली. काली मंदिर, मुरलीमनोहर पोखर और अन्य तालाबों पर वाच टावर का निर्माण करने के लिए हो रही पहल की जानकारी ली. घाट पर पेयजलापूर्ति के लिए भी पानी टैंक और अन्य संसाधन की उपलब्धता को लेकर छठ पूजा समिति से भी फीडबैक लिया.विधायक ने किया छठ घाट का निरीक्षण
विधायक समीर कुमार महासेठ ने छठ महापर्व को लेकर निगम और छठ पूजा समितियों द्वारा की जा रही तैयारी का जायजा लिया. उन्होंने गठित पूजा समितियों से विमर्श कर सुविधा की उपलब्धता का निर्देश निगम के अधिकारियों को दिया. उन्होंने मुरली मनोहर पोखर, गंगा सागर व नगर निगम तालाबों पर हुई तैयारी को देखा. उन्होंने कहा कि अत्यधिक भीड़ वाले स्थानों पर समुचित व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से विमर्श किया गया है. हर तालाब पर मानक अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित कराया जायेगा. उन्होंने नगर प्रबंधक सह नोडल पदाधिकारी राजमणि कुमार से निगम एरिया कें सभी 68 तालाबों पर हुई तैयारियों की जानकारी ली. मौके पर पार्षद बद्री राय, पूर्व पार्षद कैलास साह, सुनील पूर्वे, उमेश प्रसाद, सुरेंद्र मंडल, सोनू शर्मा व अन्य थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है