रोगी कल्याण समिति का किया गया पुनर्गठन
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में सीएचसी प्रभारी अब्दुल बासित की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक की गयी.
बिस्फी . सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में सीएचसी प्रभारी अब्दुल बासित की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक की गयी. बैठक में पूर्व से गठित रोगी कल्याण समिति को भंग करते हुए नए नियमानुसार रोगी कल्याण समिति का पुनर्गठन किया गया. यह पुनर्गठन स्वास्थ्य विभाग के सचिव सह कार्यपालक निदेशक पटना के आदेशानुसार किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ मनोज कुमार ने कहा कि रोगी कल्याण समिति का उद्देश्य आमजन को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने एवं अस्पताल प्रशासन एवं प्रबंधन को रोगियों के प्रति अधिक जवाब देह बनाना है. रोगियों को किसी तरह की समस्या नहीं हो इसके लिए लगातार प्रयासरत रहते हुए बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए काम करना है. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अब्दुल बासित ने रोगी कल्याण समिति के नए नियमावली की जानकारी विस्तार से उपस्थित सदस्यों को दी. मौके पर प्रमुख रीता कुमारी, डॉ रिजवान ब्रदर, हेल्थ मैनेजर अजीत कुमार झा, नोडल पदाधिकारी सुनील कुमार चौधरी, बीईओ विमला कुमारी, कल्याण पदाधिकारी, जीविका परियोजना पदाधिकारी सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है