पिपरौन-जटही सड़क की करें मरम्मत: डीएम
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल बेनीपट्टी को हरलाखी प्रखंड के पीपरौन चौक से जटही नेपाल बॉर्डर तक की सड़क का मरम्मत कराने का निर्देश दिया है.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 22, 2024 12:09 AM
मधुबनी.
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल बेनीपट्टी को हरलाखी प्रखंड के पीपरौन चौक से जटही नेपाल बॉर्डर तक की सड़क का मरम्मत कराने का निर्देश दिया है. डीएम ने कहा है कि पिछले माह हरलाखी प्रखंड के भ्रमण के दौरान पाया गया कि पिपरौन चौक से जटही नेपाल बॉर्डर तक की सड़क काफी जर्जर है. जिससे मतदान दल को मतदान केंद्रों तक पहुंचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. यह पथ भारत नेपाल को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण लिंक पथ है. लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान दल एवं सुरक्षा बल को निर्धारित मतदान केंद्रों पर सुगमता से पहुंचने के लिए इस सड़क की मरम्मत आवश्यक है. विदित हो कि यह रास्ता मधुबनी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आता है. जहां 20 मई को मतदान होना है. मतदान से पूर्व सड़क की मरम्मत करने का निर्देश दिया गया है.