Madhubani News : सशक्त स्थायी समिति की बैठक में एजेंसी चयन के लिए हुई समीक्षा

कार्यपालक पदाधिकारी प्रकोष्ठ में सशक्त स्थाई समिति की बैठक मुख्य पार्षद बबीता शर्मा की अध्यक्षता में हुई. बै

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 10:49 PM

झंझारपुर. नगर परिषद कार्यालय के कार्यपालक पदाधिकारी प्रकोष्ठ में सशक्त स्थाई समिति की बैठक मुख्य पार्षद बबीता शर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नगर परिषद के वार्डों की साफ सफाई के लिए एजेंसी के चयन की समीक्षा की गई. कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार एवं स्वच्छता पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि नगर परिषद के 27 वार्ड में साफ सफाई के लिए 12 एजेंसी द्वारा टेंडर डाला गया था. जिसमें अलमाइटी मैन पॉवर एंड सिक्योरिटी सर्विस, एंजेल मैनपॉवर एंड सिक्योरिटी सर्विस, दास एंड कंपनी, पीनाकॉइन सिक्योर सिक्योरिटीज सॉल्यूशन, रोशन एंटरप्राइजेज, सेड शैडो, साज ट्रेडिंग कंपनी, स्काई हाई सिक्योर, एसएमभीडी ग्रुप, त्रिपाठी ब्रदर्स, उज्जवल एंटरप्राइजेज, बैकुंठ ग्रुप शामिल है. पदाधिकारी ने कहा कि टेंडर खोलकर सभी निविदा दाताओं द्वारा जमा किए कागजातों के आधार पर तुलनात्मक विवरणी का अवलोकन किया गया. नगर परिषद में 27 वार्ड है. अभी लगभग 28 लख रुपए प्रतिमा खर्च किए जा रहे हैं. इस बार प्रत्येक वार्ड लगभग प्रतिमा लगभग 1 लाख 49 हजार के करीब खर्च होना है. जिसके लिए एजेंसियों ने निविदा डाली है. उन्होंने कहा कि अहर्ता पूरा करने वाली निविदा डालने वाले एजेंसी को सफाई का कार्य दी जाएगी. अभी जन कल्याण समिति द्वारा साफ सफाई की जा रही है. बैठक में मुख्य पार्षद बबीता शर्मा के अलावा स्वच्छता पदाधिकारी दीपक कुमार, उपमुख्य पार्षद के साबिया प्रवीण, सदस्य शिव चौपाल, रामसागर महतो, दुर्गा देवी, नगर प्रबंधक संजय कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version