पीएम आवास व डब्ल्यूपीयू निर्माण कार्य की समीक्षा

खंड कार्यालय प्रकोष्ठ में बीडीओ डॉ विमल कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को आवास सहायक एवं स्वच्छता कर्मी की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 10:34 PM

लखनौर . प्रखंड कार्यालय प्रकोष्ठ में बीडीओ डॉ विमल कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को आवास सहायक एवं स्वच्छता कर्मी की बैठक हुई. बैठक में बीसी मनोहर मिश्र, जीवेन्द्र कुमार एवं आवास सहायक उपस्थित थे. बैठक में प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास पूर्ण एवं अपूर्ण की समीक्षा की गई. समीक्षा में बचे 159 आवास की जानकारी ली. जिसमें 52 लाभुक की मृत्यु की जानकारी दी गई. साथ ही प्रखंड अन्तर्गत मुख्यमंत्री आवास योजना के 46 लाभुक को दिया गया. जिसमें 10 लाभुक का मुख्यमंत्री आवास पूर्ण होने की जानकारी दी गई. बीडीओ ने सभी आवास सहायकों को निर्देश दिया की शेष बचे हुए लाभुक को 10 दिनों के अंदर आवास निर्माण पूर्ण करायें. वहीं लोहिया अभियान के तहत बैठक में चर्चा की गई. डब्ल्यूपीयू का निर्माण 15 जगह पर प्रखंड में होना है. जिसमें 5 जगह पूर्ण है 6 जगह अर्द्धनिर्मित है. जिसमें दो जगह मिट्टीकरण होना है. दो जगह विवादित है. जिसे बहुत शीघ्र निर्माण कराया जाएगा. कहा कि स्वच्छता कर्मी का भुगतान 15 वें वित्त से करने का निर्देश दिया. बैठक में सचिव, लेखापाल एवं कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version