एसडीओ ने की प्रखंड क्षेत्र में संचालित योजनाओं की समीक्षा
प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीपीसी भवन के सभागार में शनिवार को प्रखंड क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा सदर एसडीओ अश्विनी कुमार की अध्यक्षता में हुई.
बाबूबरही. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीपीसी भवन के सभागार में शनिवार को प्रखंड क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा सदर एसडीओ अश्विनी कुमार की अध्यक्षता में हुई. इस क्रम में सदर एसडीओ ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के 1566 लोगों का नया राशन कार्ड बना है. जिसमें 276 लाभुकों का राशन कार्ड शनिवार को वितरित किया गया. मौके पर लाभुकों से आह्वान किया कि ये बिचौलिए की झांसे में आए बगैर आवश्यक कागजात लगाकर ऑनलाइन अप्लाई करें. आवेदन की जांच कर राशन कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा. मौके पर उपस्थित एमओ अजय कुमार को कैंप लगाकर शेष लाभुकों के बीच राशन कार्ड वितरण का निर्देश दिया गया. एसडीओ ने कहा कि बाबूबरही प्रखंड क्षेत्र में 1000 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की अनुमति दी गई है. इस संबंध में बीडीओ राधा रमन मुरारी एवं बीपीआरओ रूपेश कुमार को निर्देश दिया गया कि 15वीं वित्त की राशि जिन 10 पंचायत में बची है उन पंचायत के 10-10 वार्ड में 10-10 सोलर लाइट लगाने की प्रक्रिया अगले एक दो माह में पूरी की जाए. एसडीओ ने जनजीवन हरियाली योजना के बारे में जानकारी ली. समीक्षा बैठक में उपस्थित स्थानीय विधायक मीणा कुमारी ने प्रखंड परिसर में एक पौधा लगाया. एसडीओ ने सीओ लीलावती कुमारी से दाखिल खारिज के मामले में जानकारी लेते हुए लंबित मामले को शीघ्र निपटाने का निर्देश दिया. साथ ही कहा गया कि कबीर अंत्येष्टि राशि प्राप्ति की प्रक्रिया अब प्रखंड के बजाय पंचायत से होगी. इसको लेकर एक्सक्यूटिव को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. बीडीओ ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत 17 पंचायत में अपशिष्ट प्रबंधन इकाई निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है. मौके पर बीडीओ राधा रमन मुरारी, सीओ लीलावती कुमारी, बीपीआर रूपेश कुमार, सीडीपीओ सुधा कुमारी, एमओ अजय कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है