18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसटीएफ के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामी अपराधी

थाना क्षेत्र के बहुअरवा निवासी, 50 हजार का शातिर इनामी अपराधी वीरेन्द्र कुमार को एसटीएफ एसओजी 2 एवं फुलपरास थाना पुलिस ने शनिवार को सिसवा बरही दुर्गा स्थान के निकट से गिरफ्तार कर लिया.

फुलपरास. थाना क्षेत्र के बहुअरवा निवासी, 50 हजार का शातिर इनामी अपराधी वीरेन्द्र कुमार को एसटीएफ एसओजी 2 एवं फुलपरास थाना पुलिस ने शनिवार को सिसवा बरही दुर्गा स्थान के निकट से गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी शनिवार को थाना पर आयोजित प्रेसवार्ता में डीएसपी सुधीर कुमार ने दी. डीएसपी ने कहा कि 10 अक्टूबर 2023 को थाना क्षेत्र के सिसवा बरही निवासी 19 वर्षीय अमित कुमार को शाम करीब सात बजे दो बाइक पर पांच अपराधी आए और अमित कुमार को साथ ले गए. ग्यारह अक्टूबर की सुबह धनौजा बहुअरवा नहर के पास अमित का सिर पैर कटा शव मिला. घटना में मृतक अमित की मां सीता देवी के आवेदन पर थाना में कांड दर्ज किया गया था. जिसमें नवटोल निवासी ओमप्रकाश यादव, अमित कुमार उर्फ अनीश यादव, अमलेश कुमार, रहिका थाना क्षेत्र के किशोरी यादव एवं धराए वीरेंद्र कुमार को नामजद किया गया था. कांड में नामजद ओमप्रकाश यादव एवं किशोरी यादव के साथ अप्राथमिकी अभियुक्त घोघरडीहा निवासी प्रकाश चन्द्र मिश्र को भी पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. फरार वीरेन्द्र कुमार पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा गया था. वीरेद्र कुमार पर कई मामले दर्ज वीरेन्द्र कुमार के खिलाफ फुलपरास थाना में हत्या, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट सहित कुल 10 केस दर्ज है. वीरेन्द्र कुमार के विरुद्ध वर्ष 2016 में पहला केस दर्ज हुआ था. वर्ष 2017 में तीन, वर्ष 2018 में चार एवं वर्ष 2022 में दो केस दर्ज हुआ था. वर्ष 2023 में अमित हत्याकांड में नामजद अभियुक्त था. पुलिस को सूचना मिली की वीरेंद्र कुमार सिसबा बरही गांव में आया हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पर दुर्गा मंदिर के समीप से उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी ने कहा कि गिरफ्तार करने वाली टीम में पुलिस निरीक्षक पवन कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, एसटीएफ एसओजी 2 के पुलिस पदाधिकारी के अलावे तकनीकी कोषांग मधुबनी के सुरेश कुमार एवं मनोहर कुमार, सिपाही राजेश कुमार एवं कमलेश प्रसाद शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें