Loading election data...

पैक्स अध्यक्ष व मिलर से राज्य खाद्य निगम को कम मिला चावल

पैक्स अध्यक्ष व मिलर द्वारा समय से राज्य खाद्य निगम को चावल उपलब्ध नहीं कराये जाने पर सहकारिता विभाग सख्त कदम उठायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 10:29 PM

मधुबनी. पैक्स अध्यक्ष व मिलर द्वारा समय से राज्य खाद्य निगम को चावल उपलब्ध नहीं कराये जाने पर सहकारिता विभाग सख्त कदम उठायेगी. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार धान के एवज चावल देने का समय 31 अगस्त तक निर्धारित किया गया था. लेकिन दो दर्जन पैक्स अध्यक्ष अंतिम तिथि तक सीएमआर आपूर्ति नहीं किया. वहीं राज्य खाद्य निगम से मिली जानकारी के अनुसार 1300 क्विंटल चावल नहीं मिला है. प्रभारी जिला सहकारिता पदाधिकारी बिमांशु कुमार ने कहा कि 45 हजार 867 एमटी धान खरीद किया गया था. जिसके एवज में 25 हजार 549 एमटी चावल पैक्स द्वारा राज्य खाद्य निगम को देना है. लेकिन 31अगस्त तक राज्य खाद्य निगम को 24 हजार 162 एमटी चावल पैक्स व मिलर द्वारा दिया गया. डीसीओ ने कहा कि पंडौल के हिव्जा मिल द्वारा पैक्स अध्यक्ष से धान मिलने के बाद भी समय से चावल नहीं दिया गया. ऑनलाइन माध्यम से जो पैक्स अध्यक्ष धान प्राप्ति रसीद दिया था. उसके तहत 1000 क्विंटल चावल मिलर ने कम दिया है. 300 क्विंटल चावल प्राप्ति की रसीद पैक्स अध्यक्ष द्वारा नहीं दिया गया. लेकिन अंतिम दिन चावल में कमी का कारण मिलर भी है. कहा कि 4 सितंबर तक इसे लेकर कमिटी बना दिया जाएगा. जो इस बात का तहकीकात करेगा की किस कारण से चावल कम दिया गया. पैक्स अध्यक्ष के तरफ से धान खरीद नहीं किया गया तो उस पैक्स से सूद के साथ राशि की वसूली की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version