रिंकी झा ऋषिका को मिलेगा साहित्य अकादमी का युवा पुरस्कार
रिंकी झा ऋषिका को उनके कविता-संग्रह नदी घाटी सभ्यता के लिए साहित्य अकादमी का युवा पुरस्कार देने की घोषणा हुई है. जिला के ननौर गांव निवासी रिंकी झा ऋषिका मूलतः कवयित्री हैं.
मधुबनी . रिंकी झा ऋषिका को उनके कविता-संग्रह नदी घाटी सभ्यता के लिए साहित्य अकादमी का युवा पुरस्कार देने की घोषणा हुई है. जिला के ननौर गांव निवासी रिंकी झा ऋषिका मूलतः कवयित्री हैं. उनकी दो कविता-संग्रह नदी घाटी सभ्यता और कठिन समयक विरुद्ध प्रकाशित है. साहित्य अकादमी का युवा पुरस्कार उनकी पहली कविता संग्रह को दिया जाएगा. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में संलग्न रिंकी झा ऋषिका एक मुखर कवयित्री हैं. उनकी कविताओं में स्त्रियों के मुद्दे, समाज की समस्याएं, पारंपरिक मूल्यों के स्खलन का प्रतिकार दिखता है. पुरस्कृत पुस्तक नवारम्भ प्रकाशन से प्रकाशित है. पुरस्कार के लिए उनका चयन होने पर उदयचंद्र झा विनोद, लूटन झा कॉलेज के प्राचार्य रवींद्रनाथ झा, प्रो. सोनी कुमारी, लंबोदर झा, उदय जायसवाल, प्रो. अनिल कुमार, अजित आजाद, चंडेश्वर खान, विभूति आनंद, आनंद मोहन झा, देवेंद्र झा देबू भाइ, अखिलेश कुमार झा, प्रो. शुभ कुमार वर्णवाल, वीरेंद्र झा सहित कई साहित्यकारों ने हर्ष प्रकट किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है