14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News. तेल, रिफाइन, चावल व ड्राइफ्रूट्स की कीमत में उछाल, घरेलू बजट बिगड़ा

कभी आलू प्याज तो कभी हरी सब्जियों की बढ़ती कीमतों का सामना करना आमलोगों की नियति बन गई है. वहीं अब खाद्य तेलों सहित ड्राइफ्रूट की बढ़ी कीमत ने आमलोगों की कमर तोड़ दी है.

Madhubani News. मधुबनी. कभी आलू प्याज तो कभी हरी सब्जियों की बढ़ती कीमतों का सामना करना आमलोगों की नियति बन गई है. वहीं अब खाद्य तेलों सहित ड्राइफ्रूट की बढ़ी कीमत ने आमलोगों की कमर तोड़ दी है. दुर्गा पूजा व अन्य पर्व का समय निकट आ गया है, इससे पहले ही तेल रिफाइन सहित ड्राइफ्रूट की कीमत में उछाल ने किचन से लजीज पकवान की निकलने वाली खुशबू को कसैला कर रहा है. बढ़ती महंगाई के कारण बाजारों में भी मंदी छाई हुई है. घरेलू बजट का बुरा हाल पिछले तीन चार दिनों में तेल व रिफाइन में 20 रुपए, ड्राइफ्रूट्स में 25 प्रतिशत और चावल में 10 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. बढ़ती महंगाई ने सबसे अधिक मध्यम वर्गीय परिवारों को प्रभावित किया है. महंगाई की मार से घरेलू बजट का बुरा हाल हो रहा है. महंगाई की मार से गृहिणियों को अपनी घरेलू बजट से किचन संभालने में कई आवश्यकताओं की कटौती करनी पड़ रही है. उन्हें किचन संभालना मुश्किल हो रहा है. राहत की बात यह है कि फिलहाल हरी सब्जियों की कीमतों कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. खाद्य तेल सहित ड्राइफ्रूट की कीमत में उछाल वर्तमान समय में चावल, खाद्य तेलों एवं ड्राइफ्रूट की कीमतों में बढ़ोतरी आई है. मुख्यालय का मुख्य बाजार गिलेशन मंडी की बात करें तो सफोला गोल्ड के अलावा विभिन्न ब्रांडो के खाद्य तेलों में लगभग 20 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जबकि ड्राइफ्रूट के दामों में प्रति किलो 25 प्रतिशत एवं चावल की कीमत 10 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है. बाटा चौक स्थित खाद्य सामग्रियों के विक्रेता सुमित नारायण ने कहा कि पहलवान तेल पहले 140 में बिक रहा था, जिसकी कीमत अब 160-165 हो गया है. पूजा पाठ के उपयोग में आने वाला तिल तेल जो पहले 115 रुपए लीटर बिक रहा था अब 135 रुपए लीटर बिक रहा है. उन्होंने कहा कि ड्राइफ्रूट की बात करें तो 800 रुपए प्रति किलो बिकने बाला काजू की कीमत अब 1100 रुपए हो गया है. वहीं प्रत्येक ब्रांड के चावल की कीमतों में 5-10 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है. अखरोट 1250 से बढ़कर 1350 रुपए प्रति किलो, कठिया बदाम 550 से बढ़कर 650 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. महंगाई के कारण बाजारों में भी मंदी बढ़ती महंगाई के कारण व्यवसाय पर काफी असर पड़ा है. बाजार में मंदी जैसी स्थिति पैदा हो गया है. किराना व्यवसायी संघ के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद साह व्यवसायी रवि कारक, दीपक कुमार, जागो साह एवं भोला महासेठ ने कहा कि खाद्य तेल एवं ड्राइफ्रूट की कीमत में बढ़ोतरी के कारण बाजार भी मंदी जैसी स्थिति में पहुंच गया है. व्यवसायियों ने कहा कि जहां पहले प्रतिदिन 10 से 12 क्विंटल समान बेचते थे, अब उसकी बिक्री घटकर 7 से 8 क्विंटल रह गया है. यही हाल अन्य खाद्य पदार्थों की भी बिक्री का है. इन व्यवसायियों ने कहा कि महंगाई की मार से व्यवसायियों का भी हाल बेहाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें