22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंच केबल नीचे व लूज रहने से बढ़ी दुर्घटना की आशंका

निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए विभाग ने जिला मुखालय में बंच केबल लगा दी है. लेकिन बंच केबल शहर में कई जगह इतने नीचे लटक हुआ है कि कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

मधुबनी. निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए विभाग ने जिला मुखालय में बंच केबल लगा दी है. लेकिन बंच केबल शहर में कई जगह इतने नीचे लटक हुआ है कि कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. हॉस्पिटल रोड से पंचवटी चौक जाने वाली सड़क में केबल महज 6 फुट उपर पर लटक हुआ है. जबकि बिजली कार्यालय के बगल के रास्ते में भी केबल 8 से 9 फुट ऊपर होने के कारण कभी भी दुर्घटना हो सकती है. शहर के बाटा चौक, शंकर चौक, गदयानी में भी बंच केबल सड़क से महज 8 से 9 फुट ऊपर होने के कारण इस मार्ग से भारी वाहनों के आवागमन के समय केबल में सटने की समस्या उत्पन्न हो रही है. बंच नीचे रहने के कारण दुर्घटना होने की आशंका के साथ केबल टाइट नहीं रहने के कारण आए दिन केबल जलने की शिकायत भी बढ़ गयी है. बिजली विभाग के एक कर्मी ने कहा कि शहर में केबल जलने की शिकायत होने का मुख्य कारण केबल टाइट नहीं रहना भी है. केबल अगर टाइट रहेगा तो जलने की शिकायत में कमी हो आयेगी. मिस्त्री ने कहा कि विभाग द्वारा एक ही पोल पर ऊपर से 11 हजार वोल्ट लाइन का तार लगा दिया गया है. वहीं उसके नीचे हुक लगाकर उसी पोल पर बंच केबल लगाया गया है. जिसकी वजह से केबल नीचे हो गया है. केबल लूज होने के कारण गर्मी के समय मे जैसे ही केबल पर लोड बढ़ती है वह जल जाता है. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा कि जिस समय केबल लगाया गया उस समय उसे टाइट कर लगाया गया था. केबल में प्लास्टिक होने के कारण वह लूज हो गया है. उन्होंने कहा कि शहर में शीघ्र मेंटेनेंस का काम शुरू किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें