Madhubani News : राजद की बैठक में सदस्यता अभियान चलाने पर हुई चर्चा

मधेपुर बाजार में गुरुवार को राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 10:31 PM

मधेपुर. मधेपुर बाजार में गुरुवार को राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मुमताज अंसारी ने की. बैठक में मुख्य अतिथि झंझारपुर लोकसभा के संगठन प्रभारी बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव शामिल हुए. बैठक में डॉ. चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि 2025-28 तक के लिए सदस्यता अभियान युद्ध स्तर पर चलना है. गांव-गांव में जाकर सभी जाति धर्म के लोगों को संगठन से जोड़ना है. लोगों को राष्ट्रीय जनता दल के उपलब्धि को बताना है. केंद्र एवं राज्य सरकार के जन विरोधी नीति के खिलाफ शंखनाद करना है. प्रत्येक बूथ पर कम से कम दो क्रियाशील सदस्य बनना है. कहा कि महंगाई एवं भ्रष्टाचार चरम पर है. देश के सरकारी संस्थान का निजीकरण किया जा रहा है. राज्य के मुख्यमंत्री केंद्र के मोदी सरकार के सामने नतमस्तक है. बैठक में पूर्व सांसद सुरेंद्र यादव, वीर बहादुर राय, जिलाअध्यक्ष राजकुमार यादव, रविशंकर राजा, दिवाकर यादव, महेश महतो, बिंदेश्वरी साथी, चंदेश शाह, जयमाला पांडे, चंद्रवंशी सिंह, अरुण पूर्वे, बुद्ध प्रकाश, अनिल लोहिया, लाल बाबू यादव, नसीम मास्टर, अमित यादव, मनोज निराला, गंगोत्री मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version