11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंचल कार्यालय पर आरजेडी ने दिया धरना

राजद जिलाध्यक्ष राम बहादुर राय के नेतृत्व में सोमवार को कार्यकर्ताओं ने 10 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया.

बाबूबरही . अंचल कार्यालय पर राजद जिलाध्यक्ष राम बहादुर राय के नेतृत्व में सोमवार को कार्यकर्ताओं ने 10 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया. उनके मांगों में वित्तीय वर्ष 2024 -25 में अब तक अंचल को प्राप्त कुल 609 आवेदन के विरुद्ध 90 दिन बाद भी एक भी दाखिल खारिज का निष्पादन नहीं होना, अंचल सिरिस्ता में अभिलेखों की सुरक्षा, अभिलेखागार भवन को सीओ द्वारा अवैध रूप से आवास बनाये जाने, अनजान व्यक्ति के सहयोग से कार्य कराने सहित कई मांग शामिल है. कहा कि कमला बलान नदी के तटबंधों के सुदृढीकरण से सौ से अधिक भूमिहीन परिवार बेघर हो रहे हैं. जिसे वासगीत पर्चा उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे. अंचल क्षेत्र के सभी कुआं एवं जलनिस्सरण संरचनाओं को अतिक्रमण मुक्त कराने की भी मांग की. पूछेजाने पर सीओ लीलावती कुमारी ने बताया कि धरनार्थियों द्वारा लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं. इनके कार्यकाल में अंचल के कार्यशैली में परिवर्तन हुए हैं. कहा कि विभिन्न कार्यों के निष्पादन में बिलंब हुआ है. जमाबंदी पंजीयन सीसीटीवी के निगरानी में रखा गया हैं. धरना स्थल पर रामवृक्ष यादव, पूर्व विधायक उमाकांत यादव, सुनील मंडल, जहांगीर अली, राम बहादुर यादव, राम अयोध्या यादव, राजकुमार यादव, राम प्रकाश राय, अरुण कुमार सिंह, जमील अख्तर, अशोक चौधरी, लालू यादव, विजय पासवान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें