मधुबनी में सड़क हादसा, कार सवार ने चार लोगों को कुचला, एक की मौत

Road accident : हादसे में एक बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

By Ashish Jha | January 1, 2025 1:49 PM

Road accident: मधुबनी. बिहार के मधुबनी जिले में बुधवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक तेज रफ्तार कार ने 4 लोगों को कुचल दिया. हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई है और तीन लोग जख्मी हो गए हैं. हादसे के बाद सड़क पर जमकर बवाल मचा हुआ है. कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना नगर थाना क्षेत्र के बलुआ इलाके में हुई है. हादसे के बाद लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया और फिर उसकी बेरहमी से धुनाई कर दी है.

घायलों में दो की हालत गंभीर

बताया जा रहा है कि इस कार में कुल चार लोग सवार थे. यह लोग नये साल का जश्न मनाने जा रहे थे, लेकिन इनकी कार ने चार लोगों को कुचल डाला. कार में एक परिवार के कुछ सदस्य बैठे थे और उनका ड्राइवर गाड़ी चला रहा था. लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार की वजह से यह हादसा हुआ है. हादसे में एक बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायलों को इलाज के लिए मधुबनी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

पिटाई से आरोपित चालक बेहोश

इधर हादसे के बाद कार का चालक भीड़ के हत्थे चढ़ गया. भीड़ ने कार चालक की जमकर पिटाई कर दी है. किसी तरह मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को भीड़ के चंगुल से बचाया है. लोगों का दावा है कि कार का ड्राइवर नशे में था. कार चालक का इलाज अस्पताल में चल रहा है और वो बेहोशी की हालत में है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कार स्थानीय इलाके की ही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Also Read: बेगूसराय में चचेरी भाभी ने पीट-पीट कर ननद को किया अधमरा, इलाज के दौरान मौत

Next Article

Exit mobile version