Madhubani News. घटना से आक्रोश, सात घंटे तक शव के साथ जाम की सड़क

मुख्य सड़क पर दिन दहाड़े हत्या से लोगों में आक्रोश है. घटना के बाद लोगों ने शव को अस्पताल से स्ट्रेचर सहित लेकर घटना स्थल पर पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 10:32 PM

Madhubani News. झंझारपुर: नगर परिषद के मुख्य सड़क पर दिन दहाड़े हत्या किये जाने से लोगों में आक्रोश है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को अस्पताल से स्ट्रेचर सहित लेकर घटना स्थल पर पहुंचे. जिसके बाद लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया. करीब सात घंटे तक सड़क जाम रहा. जिससे इस पथ पर लेागों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गयी. वहीं घटना के बाद मुख्य पार्षद के परिवार सहित आम लोगों मे दहशत है. जिस प्रकार से अपराधियों ने जेलकर्मी अभिरंजन की खदेड़ कर मुख्य पार्षद के घर में घुस कर गोली मारी, उससे लोगों में दहशत का माहौल है. आक्रोशित लोगों का कहना था कि दिनदहाड़े हुई हत्या से लोग सदमे में है. झंझारपुर जेल में काम करने वाले मृदु भाषी अभिरंजन की किसी से क्या दुश्मनी होगी. घटनास्थल पर पुलिस के देरी से पहुंचने का भी लोग आरोप लगा रहे थे. मांग कर रहे थे कि सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर तुरंत अपराधियों की गिरफ्तारी करें. सड़क जाम की खबर सुनकर एसडीपीओ पवन कुमार, झंझारपुर थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार के साथ कई पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. मगर आक्रोशित लोगों के कारण पुलिस भी थोड़ा पीछे ही रुकी हुई थी. एसडीएम कुमार गौरव सहित अन्य समझा रहे थे. मुख्य सड़क पर यातायात करीब सात घंटे तक ठप्प हो चुका था. बीच सड़क पर स्ट्रेचर पर लदे लाश के समीप उनके परिजन चीत्कार मारकर रो रहे थे. स्थानीय नगर परिषद क्षेत्र के ही आर एस बाजार में रहने वाले अभिरंजन सभी के प्रिय थे. घटना से लोगों का आक्रोश चरम पर था. इधर जेल प्रशासन भी सदमे में है. सहज विश्वास भी नहीं हो रहा कि सभी से मृदु भाषा में बात करने वाले कर्तव्य निष्ठ ऑपरेटर को आखिरकार किस दुश्मनी के तहत गोली मार दी गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बाइक पर दो अज्ञात अपराधी आये थे. दोनों अपराधी के हाथ में पिस्टल था. पीछे बैठे अपराधी के दोनों हाथ में पिस्टल था. जबकि बाइक चला रहे अपराधी के हाथ में एक पिस्टल था. जिस प्रकार से अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है, उससे आशंका जतायी जा रही है कि पूरे प्लान के साथ अपराधी अभिरंजन की हत्या करने आये थे. अभिरंजन हर दिन की तरह ही अपने घर से जेल में काम पर जाने के लिये निकले. अपने आवास से कुछ ही दूर आने के बाद जैसे ही मुख्य सड़क पर पहुंचा, पहले से ही खड़े दोनों अपराधियों में बाइक पर बैठे अपराधी ने उसके उपर गोली फायरिंग की. जो गोली अभिरंजन के उंगली में लगी. जिससे वह मोटरसाइकिल से गिरा और बबलू शर्मा (मुख्य पार्षद पति) के आवासीय परिसर की ओर भागा. लगभग 100 मीटर दूर जाकर एक स्टडी प्वाइंट कोचिंग इंस्टीट्यूट के बरामदे पर वह पहुंचा. जहां पर दूसरा अपराधी जो बाइक से उतरकर पैदल उनको खदेड़ रहा था, उसने अभिरंजन को नजदीक से ताबड़तोर तीन गोली मारी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी दौड़कर सड़क पर स्टार्ट बाइक पर बैठा और दोनों भाग निकले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version