Madhubani News : निधि चौक से हनुमान प्रेम मंदिर तक सड़क निर्माण शुरू
निधि चौक से स्टेशन चौक स्थित हनुमान प्रेम मंदिर तक की सड़क निर्माण काम शुरू हो गया है.
मधुबनी. निधि चौक से स्टेशन चौक स्थित हनुमान प्रेम मंदिर तक की सड़क निर्माण काम शुरू हो गया है. पथ निर्माण विभाग की ओर से निधि चौक से हनुमान प्रेम मंदिर तक की सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शहर में 40 फिट चौड़ी सड़क का निर्माण किया जा रहा है. इसका निर्माण हो जाने से शहर में लगने वाली जाम की समस्या से लोगों को मुक्ति मिल जाएगी. पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राणा ब्रजेश ने कहा है कि पिछले साल ही सड़क का निर्माण का काम पूरा करना था, लेकिन वन विभाग से एनओसी नहीं मिलने के कारण सड़क निर्माण का काम शुरू नहीं हुआ. श्री राणा ने कहा है कि अभी भी वन विभाग से एनओसी नहीं मिली है. जिसके कारण जहां पेड़ है उस जगह को छोड़ कर सड़क बनायी जा रही है. एनओसी मिलने के बाद वहां सड़क का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग का पोल सड़क के बीच होने के कारण हो रहे परेशानी को देखते हुए बिजली विभाग को फरवरी महीने तक सभी बिजली पोल हटाने का निर्देश दिया है. निधि चौक से हनुमान प्रेम मंदिर तक सड़क निर्माण पर 30 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे. बरसात से पहले सड़क निर्माण का काम पूरा कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है