गंगौर से राइमा जाने वाली सड़क कच्ची, राहगीर परेशान

गंगौर से राइमा गांव को जाने वाली करीब तीन किलोमीटर कच्ची सड़क गड्ढे में तब्दील हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 12:11 AM

हरलाखी. गंगौर से राइमा गांव को जाने वाली करीब तीन किलोमीटर कच्ची सड़क गड्ढे में तब्दील हो गया है. इस मार्ग से गुजरना दुभर हो गया है. मार्ग इतना जानलेवा हो गया है कि स्कूली छात्र किसी तरह से आवागमन करने को विवश हैं. आवागमन के दौरान बाइक चालक गिरकर घायल हो जाते है. खास कर बरसात के दिनों में सड़क पर घुटने भर पानी जमा हो जाता है. आवागमन पूरी तरह ठप हो जाता है. समस्याओं को लेकर स्थानीय गौड़ी यादव, मो. वकील, मीरा देवी, युगल किशोर, वेद प्रकाश महतो समेत अन्य ने बताया कि गंगौर से राइमा गांव होते हुए यह मार्ग बौरहर साहरघाट में मिलती है. मार्ग बन जाने से पांच गांव के लोगों के लिए राहत हो जाएगी. लेकिन इस समस्या की ओर न तो कोई प्रतिनिधि ध्यान दे रहे है और न ही कोई अधिकारी. सड़क पर जगह- जगह डेढ़ से दो फिट का गड्ढा बन गया है. गंगौर गांव स्थित हाई स्कूल के बच्चों को स्कूल आने जाने में काफी परेशानी हो रही है. बीडीओ कृष्ण मुरारी ने कहा कि सड़क की जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को भेजी जाएगी.

Next Article

Exit mobile version